उत्तराखंड में पहाड़ से मैदान तक लगातार हो रही बारिश ने तबाही मचा दी है. बीती रात से जारी बारिश के चलते कई इलाकों में भूस्खलन और हादसों की खबरें सामने आ रही हैं. पिथौरागढ़ जिले के डीडीहाट और देहरादून जिले के विकासनगर क्षेत्र में दो अलग-अलग हादसों में एक महिला मलबे में दब गई जबकि एक युवक की दर्दनाक मौत हो गई.

Continues below advertisement

डीडीहाट नगर पालिका के पोस्ट ऑफिस वार्ड की नई बस्ती में धर्मा देवी का दो मंजिला मकान और उससे सटी गौशाला भूस्खलन की चपेट में आ गए. बताया जा रहा है कि सुबह अचानक ऊपर की पहाड़ी से मलबा गिरा, जिससे मकान और गौशाला दोनों दब गए. हादसे के वक्त धर्मा देवी की 50 वर्षीय बहू गौशाला में मौजूद थी, जो मलबे में दब गई.

घटना की जानकारी पर मौके पर पहुंची एसडीएम

जानकारी मिलते ही एसडीएम खुशबू पांडे के नेतृत्व में पुलिस, एसएसबी और प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची. स्थानीय लोगों की मदद से राहत-बचाव कार्य शुरू किया गया. जेसीबी मशीनों से मलबा हटाने का काम तेजी से किया जा रहा है.

Continues below advertisement

इस हादसे में धर्मा देवी के पड़ोसी भूपाल सिंह का छह कमरों वाला मकान भी क्षतिग्रस्त हो गया. हालांकि समय रहते भूपाल सिंह और उनके परिवार के छह सदस्य बाहर निकलने में सफल रहे, जिससे एक बड़ी जनहानि टल गई.

बारिश के कारण कई सड़कें बंद

पिथौरागढ़ जिले में पिछले दो दिनों से लगातार बारिश हो रही है. डीडीहाट, धारचूला और मुनस्यारी समेत कई क्षेत्रों में स्थिति गंभीर बनी हुई है. दो दर्जन से अधिक सड़कें बंद हैं और कई घरों को खतरा बना हुआ है.

देहरादून जिले के चकराता क्षेत्र में भी एक दर्दनाक हादसा हुआ. देहरादून से चार दोस्त बाइक पर चकराता घूमने निकले थे. कालसी-चकराता मोटर मार्ग पर जजरेड के पास अचानक ऊपर से भारी पत्थर गिर गया, जिसकी चपेट में 22 वर्षीय विनय आ गया.

पत्थर गिरने से युवक की मौत

विनय को तुरंत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सहिया ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. विनय मूल रूप से दरेसी, लुधियाना (पंजाब) का रहने वाला था और वर्तमान में देहरादून के रायपुर आमवाला में रह रहा था.

प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि मौसम को देखते हुए सावधानी बरतें, अनावश्यक यात्रा से बचें और पहाड़ी क्षेत्रों में सतर्क रहें. मौसम विभाग ने प्रदेश के कई हिस्सों में आगामी दिनों में और बारिश की संभावना जताई है.