अंबेडकर नगर में मुख्य चिकित्साधिकारी डॉक्टर संजय शैवाल के खिलाफ भ्रष्टाचार के आरोप लगाए गए हैं. आरोप यह है कि उनके स्टेनो ने एक हॉस्पिटल संचालक से एक लाख साठ हजार रुपए की घूस मांगी थी, यह घूस हॉस्पिटल के रिन्यूवल के नाम पर मांगी गई थी.

Continues below advertisement

इस मामले में जिलाधिकारी ने अपर जिलाधिकारी के नेतृत्व में एक तीन सदस्यीय जांच टीम गठित की है, जिसमें एसडीएम सदर प्रतीक्षा सिंह और एसडीएम न्यायिक  जलालपुर डॉ शशि शेखर शामिल हैं. डीएम ने जांच टीम से एक सप्ताह में जांच रिपोर्ट मांगी है, जांच टीम के गठन के बाद स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया है.

जिलाधिकारी को दी लिखित शिकायत

अंबेडकर नगर के जलालपुर के रामगढ़ रोड फरीदपुर निवासी सलिल पुत्र सूर्यनाथ ने जिलाधिकारी से लिखित शिकायत किया कि उसका भाई डॉ सौरभ जलालपुर में प्रखर डेंटल क्लीनिक चलाता है जिसका 2024-2025 में रजिस्ट्रेशन हुआ था. जिसके रिन्यूवल के लिए उसने 2 जुलाई को ऑनलाइन किया. 5 जुलाई को सब अभिलेख लेकर सीएमओ से मिला. इस बीच सीएमओ ने कहा कि एक सप्ताह में हो जाएगा.

Continues below advertisement

एक सप्ताह में जब रिन्यूवल नही हुआ तो वह फिर सीएमओ से मिला तो उन्होंने कहा कि हमारे स्टेनो  महेश बाबू से मिल लो सारी प्रक्रिया समझा देंगे. जब वह महेश बाबू से मिला तो उन्होंने कहा कि 5 साल के लिए रिन्युअल हो रहा है. एक साल का 30 हजार रुपये के हिसाब से डेढ़ लाख साहब का और  10 हजार हमारा कुल 1लाख 60 हजार रुपये दे दीजिये रिन्यूवल हो जाएगा. सलिल द्वारा पैसे नही दिए गए तो रिन्यूवल नही किया गया.

सीएमओ ने दिया ऊंची पहुंच का हवाला

हॉस्पिटल संचालक ने जब इस मामले की शिकायत सीएमओ डॉ शैवाल से की, तो उन्होंने अपनी ऊंची पहुंच का हवाला देते हुए शिकायत को रफा-दफा करने की बात कही. इसके बाद सलिल ने इसकी शिकायत जिलाधिकारी से की. वहीं जिलाधिकारी ने  पूरे मामले की जांच के लिए टीम गठित कर दी है. जांच टीम की रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्यवाही की जाएगी.