Government Job Alert: उत्तराखंड के स्वास्थ्य विभाग (Health Department Job) में नौकरी का सपना देख रहे युवाओं के लिए बड़ी खबर निकलकर आई है. स्वास्थ्य विभाग में दस हजार पदों पर वैकेंसी निकाली है. इसमें फार्मासिस्ट टेक्नीशियन पदों पर वर्ष वार मेरिट पर भर्ती की जाएगी. इसके अलावा फार्मासिस्ट संवर्ग मैं पदों की संख्या बढ़ाई जाएगी. प्रदेश सरकार ने 2024 में स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा में 10,000 नौकरियां देने का लक्ष्य रखा है. गुरुवार को आयोजित कायाकल्प सम्मान समारोह के दौरान स्वास्थ्य मंत्री धन सिहं रावत ने इस बात की घोषणा की. 


आयोजित कायाकल्प सम्मान समारोह में स्वास्थ्य मंत्री धन सिंह रावत ने कहा कि 2024 में स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा में 10000 नौकरियां प्रदेश के युवाओं को देंगे. धन सिंह रावत ने कहा कि राजकीय मेडिकल कॉलेज हरिद्वार पिथौरागढ़ में 2000 पदों पर भर्ती की जाएगी. इसके अलावा डाक्टर, एएनएम नर्सों फार्मासिस्ट फार्मासिस्ट टेक्नीशियन वार्ड बॉय के 10000 पदों की भर्ती की जाएगी. वहीं, नर्सिंग अधिकारियों की तर्ज पर वन टाइम फार्मासिस्ट टेक्नीशियन पदों पर भी वर्ष बार मेरिट के आधार पर भर्ती की जाएगी. इसके लिए जल्द कैबिनेट में प्रस्ताव लाया जाएगा.


'डॉक्टरों की सेवानिवृत्ति की अवधि बढ़ाने पर विचार'
स्वास्थ्य मंत्री धन सिंह रावत ने कहा कि प्रदेश में विशेष डॉक्टरों की कमी को देखते हुए सेवानिवृत्ति आयु सीमा 60 वर्ष से बढ़ा कर 65 वर्ष की जाएगी. हालांकि की ये व्यवस्था विशेषज्ञ डॉक्टर के लिए स्वैच्छिक व वैकल्पिक होगा. इसके लिए एक कमेटी बनाई जाएगी, जो अनुभवी विशेषज्ञ डॉक्टर का सेवा वर्ष बढ़ाने की सिफारिश करेगी. उन्होंने आगे कहा कि उत्तराखंड में युवाओं के लिए ज्यादा से ज्यादा रोजगार के लिए प्रदेश सरकार काम कर रही है. इन 10,000 नौकरियों से प्रदेश भर के 10000 युवाओं को लाभ मिलेगा. वहीं, इसके अलावा और भी कई क्षेत्रों में नौकरियों के नए मौके प्रदेश सरकार युवाओं को देने जा रही है.


ये भी पढ़ें: Uttarakhand News: उत्तराखंड हाईकोर्ट ने रुद्रप्रयाग के जिला जज को किया निलंबित, इस मामले में हुई कार्रवाई