DA Increase in Uttarakhand: उत्तराखंड सरकार (Uttarakhand Government) ने अपने कर्मचारियों को बड़ा तोहफा दिया है. राज्य की पुष्कर सिंह धामी सरकार ने राज्य सरकार के कर्मचारियों का महंगाई भत्ता 11 फीसदी (Dearness Allowence) बढ़ाने का एलान किया है. इस घोषणा के बाद सरकार के ऊपर वार्षिक 1800 करोड़ रुपये का आर्थिक बोझ बढ़ेगा. उत्तराखंड सरकार में कैबिनेट मंत्री व प्रवक्ता सुबोध उनियान ने इसकी जानकारी दी. 


28 फीसदी हुआ महंगाई भत्ता 


आपको बता दें कि, अब राज्य कर्मचारियों का महंगाई भत्ता 28 फीसदी हो जाएगा. हालांकि, इसका एलान धामी सरकार ने एक महीने पहले ही किया था और अब इसे लागू किया जा रहा है. गौरतलब है कि, केंद्र सरकार ने केंद्रीय कर्मचारियों और पेंशनभोगियों के लिए महंगाई भत्ता और महंगाई राहत को वर्तमान दर से बढ़ाकर 1 जुलाई, 2021 से 28 फीसदी करने का एलान किया था. इस कदम से केंद्र सरकार के करीब 48.34 लाख कर्मचारियों व 65.26 लाख पेंशनभोगियों को लाभ हुआ. 






डेढ़ साल से फ्रीज था डीए


सरकार के इस फैसले से कर्मचारियों को वेतन में प्रतिमाह दो हजार से लेकर आठ हजार रुपये तक का फायदा होगा. राज्य में लगभग डेढ़ साल से डीए फ्रीज था, जिससे अब रोक हटा दी गई है. कर्मचारी-शिक्षकों व पेंशनरों का महंगाई भत्ता अभी 17 फीसदी था, जिसे 28 फीसदी करने की घोषणा की है.



ये भी पढ़ें.


Deepotsav: अयोध्या में अलौकिक दीवाली मनाने की तैयारी में योगी सरकार, 500 ड्रोन के जरिए अद्भुत एरियल शो होगा बड़ा आकर्षण