UP Assembly Election 2022: यूपी की सियासत दिन-ब-दिन करवट बदल रही है. राजनीतिक दल उठापटक के बीच अपनी सियासी गोटियां बिछाने में लगे हैं. समेलन, यात्रा, अभियान के जरिये सभी पार्टियां वोटरों तक पहुचने की कोशिश में हैं. इस बीच कार्यकर्ता से लेकर मंत्री तक कार्यक्रमों के जरिये माहौल भांपने और बनाने में लगे हैं. आज आज़ादी के अमृत महोत्सव के कार्यक्रम में शिरकत करने कानपुर (Kanpur) पहुंचे केंद्रीय MSME राज्य मंत्री भानु प्रताप वर्मा (Bhanu Pratap Verma) ने कहा कि यूपी में बीजेपी (BJP) के मुकाबले में कोई भी दल नहीं खड़ा है. 


अखिलेश यादव के 400 सीट जीतने के दावे पर भानु प्रताप वर्मा ने कहा कि वह 500 भी कह दें तो कोई अतिशयोक्ति नहीं होगी. वह कह सकते हैं क्योंकि वह कुछ भी कह सकते हैं. मंत्री ने सलाह देते हुए कहा कि समाज के बीच काम करें. समाज को साथ लेकर के चलने वाली पार्टी बीजेपी ही है. उत्तर प्रदेश में पिछली बार 325 सीटें मिली थी इस बार 350 सीटें जीतकर यूपी में फिर से सरकार बनाएंगे.


बीजेपी के लिए उत्तर प्रदेश में कोई चुनौती नहीं- भानु प्रताप वर्मा


मूर्तियों की सियासत में मचे घमासान के बीच जब उनसे फूलन देवी की मूर्ति के बारे में सवाल पूछा गया तो उनका कहना था कि उन्हें नहीं पता कि फूलन देवी की मूर्ति कहां लग रही है. उन्होंने ये भी कहा कि यह विषय हमारे संज्ञान में नहीं है. इसलिए वो इस पर कोई टिप्पणी नहीं करेंगे. लेकिन जब हमने ज़ोर देकर पूछा कि फूलन देवी की मूर्ति लगनी चाहिए अथवा नहीं तो उन्होंने कहा कि फूलन देवी का मामला उनके सामने नहीं आया है इसलिए फूलन देवी की मूर्ति लगना चाहिए अथवा नहीं यह प्रशासन को देखना है. किसकी मूर्ति लगी और किसकी नहीं, अगर फोटो लगानी है तो शासन से परमिशन लेनी चाहिए.


इसके आगे वर्तमान राजनीति पर बात करते हुए मंत्री ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के लिए उत्तर प्रदेश में कोई चुनौती नहीं है. AIMIM के चीफ असदुद्दीन ओवैसी ही नहीं सपा-बसपा-कांग्रेस को भी वो चुनौती नहीं मानते. उन्होंने आगे कहा कि बीजेपी चुनाव लड़ने और जीतने के बाद दूसरे चुनाव की तैयारी में जुट जाती है. भारतीय जनता पार्टी की सरकार जिन मुद्दों को लेकर आई थी उन्हें पूरा किया गया है. विकास और महिलाओं की सुरक्षा के बारे में भी किये गया वादा निभाया गया.



यह भी पढ़ें-


UP Election 2022: सतीश चंद्र मिश्रा का दावा- 80% ब्राह्मणों ने BSP के साथ आने का मन बना लिया है


UP Election: साइकिल पर सवार होंगे BSP के बागी लालजी वर्मा और रामअचल राजभर! अखिलेश से की मुलाकात