Uttarakand Monson Season: मानसून सीजन के दौरान चार धाम यात्रा (Char Dham Yatra) पर आने वाले यात्रियों के लिए अच्छी खबर है. पर्यटन विभाग (Tourism Department) ने इस बार यात्रा के लिए बेहतर प्लान तैयार किया है. केदारनाथ धाम (Kedarnath Dham) के लिए इस बार बरसात के सीजन में भी हेली सेवाएं जारी रहेंगी. इसके लिए पर्यटन विभाग ने प्लान तैयार कर लिया है और दो हेली कंपनियों को बरसात के सीजन में हेलीकाप्टर सेवाएं (Helicopter Service in Monsoon Season) देने के लिए परमिट किया है. ये कंपनियां बरसात के मौसम में वेदर अनुसार केदारनाथ में हेलीकॉप्टर सेवाओं का संचालन करेंगी.
 
मानसून सीजन के लिए प्रशासन का प्लान
उत्तराखंड में मानसून सीजन की शुरुआत के साथ ही बारिश आफत बनकर टूट पड़ी है. ऐसे में सरकार के सामने सबसे बड़ी चुनौती चार धाम यात्रा के सफल संचालन की होगी क्योंकि यात्रा का पीक सीजन खत्म होने के बाद अब मानसून सीजन में यात्रियों की संख्या में कमी आई है लेकिन सरकार चाहती है कि इस बार मानसून सीजन में भी यात्रियों को चार धाम यात्रा के लिए अधिक से अधिक प्रेरित किया जाए ताकि यात्रियों की संख्या अच्छी बनी रहे. इसलिए सरकार चार धाम यात्रा के लिए मानसून सीजन में नया प्लान तैयार कर रही है.
 
केदारनाथ में जारी रहेंगी हेली सेवाएं
पर्यटन विभाग, आपदा प्रबंधन के साथ तालमेल कर चारधाम यात्रा के लिए सभी तैयारी कर चुका है. कंट्रोल रूम के साथ-साथ अन्य व्यवस्थाएं मुकम्मल की जा चुकी हैं. इस बार पर्यटन विभाग ने केदारनाथ धाम के लिए विशेष तैयारी की है. मानसून सीजन में भी यात्रियों के लिए वेदर के अनुसार केदारनाथ में हेलीकॉप्टर संचालित होंगे. 10 जुलाई तक केदारनाथ में दो हेलीकॉप्टर कंपनियां अपनी सेवाएं देंगी लेकिन उसके बाद भी पर्यटन विभाग ने हेलीकॉप्टर कंपनियों से आग्रह किया है कि वो वेदर को देखकर केदारनाथ में हेलीकॉप्टर का संचालन करें. इसके साथ ही सचिव पर्यटन दिलीप जवलकर ने बताया कि चार धाम यात्रा को देखते हुए दो हेलीकॉप्टर भी हायर किए गए हैं जिसमें एक हेलीकॉप्टर धारचूला और दूसरा देहरादून में स्टैंडबाई में रहेगा. ताकि आपात स्थिति में सभी व्यवस्थाएं दुरुस्त की जा सके. 
 
मानसून सीजन को देखते हुए तैयारी
पर्यटन विभाग का मानना है कि यात्रा का पीक सीजन समाप्त हो गया है लेकिन इस बार बरसात के सीजन में यात्रियों की संख्या काफी अच्छी रहने की उम्मीद जताई जा रही है इसलिए मानसून सीजन के दौरान यात्रियों के लिए सभी व्यवस्थाएं बेहतर की जा रही हैं. आपदा को देखते हुए चार धाम यात्रा में सभी अधिकारियों को कहा गया है कि वह अपने विभाग की व्यवस्थाएं ठीक रखें, पर्यटन सचिव दिलीप जावलकर ने बताया कि मानसून शुरू होने के बाद भी चारों धामों में यात्रियों की संख्या काफी अच्छी है और यह संख्या बेहतर बनी रहे इसके लिए हर व्यवस्था की जा रही है.
 
मानसून में कम हो जाते हैं श्रद्धालु
केदारनाथ में साल 2013 में आई आपदा के बाद से चारधाम यात्रा में बरसात के सीजन में यात्रियों की संख्या ना के बराबर होती थी, वहीं पिछले 2 साल से कोरोना की वजह से यात्रा ठीक से संचालित नहीं हो पाई लेकिन इस बार मानसून सीजन में केदारनाथ धाम में हेलीकाप्टर सेवाएं संचालित कर पर्यटन विभाग यात्रियों को चार धाम यात्रा के लिए प्रेरित करना चाहता है, इससे पहले मानसून में केदार वैली में हैली सेवाएं संचालित नहीं होती थीं.