Meerut News: उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले में संक्रमण मामलो में तेजी आई है. गुरुवार को जिले में 14 नए संक्रमित मिले, जबकि 6 मरीज ठीक हुए हैं. स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के मुताबिक, बीते 24 घंटे के भीतर 2226 सैंपलों की जांच रिपोर्ट निगेटिव आई है, जबकि 14 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए. जिला सर्विलांस अधिकारी अशोक तालियान का कहना है कि जिले में कोविड संक्रमण के मामले में तेजी आई है. संक्रमण से सतर्क होने की जरूरत है.


सैंपल जांच और निगरानी बढ़ाने की जरूरत
जिला सर्विलांस अधिकारी अशोक तालियान ने कहा कि सरकार और स्वास्थ्य विभाग को फिर से सैंपल जांच और निगरानी बढ़ाने की जरूरत है. उन्होंने कहा कि किसी भी मरीज को अस्पताल में भर्ती नहीं किया गया है. क्योंकि उनमें हल्के लक्षण प्राप्त हुए हैं. सभी मरीज घर पर ठीक हो रहे हैं. स्वास्थ्य अधिकारियों ने कहा कि महामारी के खिलाफ लोग कम सावधानी बरत रहे हैं. लोगों को सभी कोविड प्रोटोकॉल का पालन करना चाहिए, क्योंकि रोकथाम उपचार से बेहतर है.


अब तक इतना वैक्सीनेशन
वहीं पिछले 24 घंटे में यूपी में कोरोना के 548 नए मामले सामने आए हैं. जिसके साथ अब राज्य में एक्टिव कोरोना मामलों की संख्या 3,541 है. साथ ही वैक्सीनेशन की बात करें तो अब तक 34.04 करोड़ लोगों को कोरोना की वैक्सीन दी जा चुकी है. जिसमें 15.34 करोड़ लोगों को वैक्सीन की पहली डोज तो 14.31 करोड़ लोगों को वैक्सीन की दूसरी डोज मिल चुकी है. इसी के साथ 15-18 साल के तबके में 1.39 करोड़ लोगों को पहली खुराक तो 1.22  करोड़ लोगों को वैक्सीन की दूसरी खुराक मिल चुकी है. 


ये भी पढ़ें:-


UP Politics: सपा गठबंधन में बढ़ रही दरार? ओम प्रकाश राजभर के बाद इस नेता ने खोला अखिलेश के खिलाफ मोर्चा


Etawah News: बाल आयोग के निर्देश पर खेल अधिकारी पर एक्शन, यौन उत्पीड़न का केस दर्ज, जांच के बाद DM ने दी थी क्लीन चिट