Chamoli Glacier Burst Highlights: चमोली एवलांच में फंसे 4 मजदूर अभी भी लापता, 50 श्रमिकों को निकाला बाहर, 4 की मौत

Uttarakhand Glacier Burst Highlights: उत्तराखंड चमोली बद्रीनाथ हाईवे पर काम कर रहे मजदूर एवलांच की वजह से दब गए थे. 50 मजदूरों को अब तक निकाला गया है. हालांकि रेस्क्यू में काफी दिक्कतें आ रही है.

एबीपी यूपी डेस्क Last Updated: 01 Mar 2025 11:31 PM

बैकग्राउंड

Uttarakhand Glacier Burst Highlights: उत्तराखंड में निर्माणाधीन चमोली बद्रीनाथ हाईवे पर शुक्रवार को बड़ा हादसा हो गया है. यहां बर्फबारी के बाद बर्फ में हाईवे का काम करने वाले 50...More

Chamoli Glacier Burst Live: चमोली एवलांच में 4 मजदूर लापता, एक युवक पहुंचा गया था घर

चमोली एवलांच में फंसे 5 मजदूरों के लापता होने की जानकारी थी, लेकिन जिन लापता मजदूरों के लिए रेस्क्यू हो रहा है उसमें से एक मजदूर सुनील कुमार बिना बताए छुट्टी लेकर घर चला गया था, उनके परिवार ने पुष्टि की है कि वे घर पहुँच गए हैं. अब एवलांच में फंसे 4 मजदूर लापता हैं.