UP News: उत्तराखंड (Uttarakhand) के पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत (Trivendra Singh Rawat) बीते कुछ दिनों से यूपी के दौरे पर हैं. इस दौरान पूर्व सीएम और बीजेपी (BJP) राष्ट्रीय कार्यकारिणी के सदस्य बुधवार को बलिया पहुंचे. बलिया (Ballia) में पूर्व मुख्यमंत्री ने एक विवादित बयान दिया है. उनके इस बयान के बाद राज्य में फिर से सियासी पारा हाई हो सकता है. 


यूपी के बलिया में उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री और बीजेपी राष्ट्रीय कार्यसमिति के सदस्य त्रिवेंद्र सिंह रावत ने यहां मीडिया को संबोधित किया. इस दौरान पूर्व मुख्यमंत्री से सवाल किया गया कि राहुल गांधी विदेश में जाकर कहते है कि हमारी कांग्रेस पार्टी गांधीवादी नीति पर चलती है, लेकिन बीजेपी गोडसे वाली राजनीति अपना कर चलती है? इसपर त्रिवेंद्र सिंह रावत ने जवाब देते हुओ कहा, 'नाथूराम गोडसे देशभक्त थे, उनकी देशभक्ति पर संदेह नहीं किया जा सकता है.'


Gangster Sanjeev Jeeva: संजय दत्त का बड़ा फैन...डेयरी चलाने वाले का बेटा, कैसे बना गैंगस्टर संजीव जीवा? जानें- कहानी


क्या दिया बयान?
पूर्व सीएम ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी के बयान पर जमकर जुबानी हमला बोला. इसके बाद कहा, "नाथूराम देश भक्त थे, उनकी देशभक्ति पर संदेह नहीं किया जा सकता है. लेकिन राहुल गांधी कौन सा गांधीवाद पर चल रहे हैं? गांधी जी ने तो स्वदेशी की बात करी. लेकिन ये कौन सी स्वदेशी की बात कर रहे हैं? ये जनेऊ कोट के बाहर लटका कर गांधीवादी बनना चाहते हैं तो उसको जनता समझती है. राहुल गांधी देश की छवि को खराब करने का काम कर रहे हैं, इसके अलावा कुछ नहीं कर रहे हैं."


उन्होंने कहा, "गांधी जी को मारा वो एक अलग मुद्दा है‌. जहां तक मैंने गोडसे को जाना और पढ़ा है, वह भी एक देशभक्त थे. गांधी जी की जो हत्या हुई, उससे हम सहमत नहीं हैं." सपा पर निशाना साधते हुए कहा, "सपा के ‘मुखौटा’ से जनता परिचित है. दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से बड़ा नौटंकीबाज नेता इस देश में कोई नहीं है. अखिलेश यादव केजरीवाल से नौटंकी का गुण सीखना चाहते हैं."