Uttarakhand Fire News: उत्‍तराखंड के मुख्‍यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सोमवार को कहा कि उत्तराखंड के जंगलों में भड़की आग बुझाने के लिए सेना की मदद ले रहे हैं और कई जिलों में आग पर काबू पा लिया गया है. यहां रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के नामांकन पत्र दाखिल करने के मौके पर जुटे नेताओं के समूह का हिस्सा बनने के बाद सीएम पुष्कर सिंह धामी से इस मुद्दे पर जानकारी दी.


सीएम धामी ने बातचीत के दौरान कहा कि ''तीन दिनों से लगातार बैठक कर रहा हूं. कई जिलों में आग पर काबू पा लिया गया है. आग पर पूरी तरह काबू पाने के लिए प्रयास जारी है.’’ मुख्यमंत्री ने कहा कि उत्तराखंड में आग को बुझाने और इसे नियंत्रित करने के लिए जो भी संसाधन हैं, उनका लगातार इस्तेमाल किया जा रहा है और सेना के जवानों की भी मदद ली गई है.


UP में हाथी की चाल हुई धीमी? तीसरे चरण की आहट से पहले बढ़ी BSP चीफ की टेंशन! इन सीटों की हो रही चिंता


आग को बुझाने के प्रयास युद्धस्तर पर जारी
उन्होंने कहा कि वन विभाग में सभी छुट्टियां निरस्त कर दी गई हैं और सभी अधिकारियों व प्रभावित जिलों के सभी जिम्मेदार लोगों की जवाबदेही तय की गई है ताकि आग पर काबू पाया जा सके. हल्द्वानी, नैनीताल और चंपावत वन प्रभागों समेत प्रदेश के विभिन्न वन क्षेत्रों में पिछले तीन दिनों से आग लगने का सिलसिला जारी है. इस आग को बुझाने के प्रयास युद्धस्तर पर किए जा रहे हैं.


मुख्यमंत्री से पूछा गया कि क्या यह कोई साजिश है, इस पर उन्होंने कहा, ''देखिए, हर साल इस प्रकार की घटनाएं होती हैं, इस बार ज्यादा हुई हैं. हमने कार्रवाई की है. मुकदमा दर्ज कराकर सख्त कार्रवाई कर रहे हैं. पर्यावरण बचा रहना चाहिए.'' उन्होंने कहा कि ‘चारधाम यात्रा’ शुरू होने वाली है और मां पूर्णागिरि धाम की यात्रा जारी है और मेला लगा हुआ है. 


उन्होंने कहा कि उनकी सरकार का पूरा प्रयास है कि आने वाले तीर्थ यात्रियों और श्रद्धालुओं को किसी तरह की कोई परेशानी न हो. उत्तराखंड के चंपावत विधानसभा क्षेत्र से निर्वाचित धामी से जब उनके क्षेत्र की सिद्धपीठ मां पूर्णागिरि धाम के विकास के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा, ‘‘मां पूर्णागिरि धाम के लिए रोपवे का निर्माण कार्य चल रहा है. वहां रोपवे के लिए योजनाएं चल रही हैं.''