Uttarakhand Elections 2022: बीजेपी द्वारा घोषित प्रत्याशी सुरेश चौहान और उनके तमाम समर्थकों के खिलाफ धारा -144 के उल्लंघन पर एफआईआर दर्ज की गई है. गंगोत्री विधानसभा क्षेत्र के आरओ चतर सिंह चौहान ने जानकारी देते हुए बताया कि टिकट मिलने के बाद शुक्रवार की शाम को गंगोत्री विधानसभा क्षेत्र के बीजेपी प्रत्याशी सुरेश चौहान उत्तरकाशी पहुंचे थे. जिसके बाद वो अपने 40-50 समर्थकों के साथ देवीधार से उत्तरकाशी तक जगह-जगह पर भीड़ एकत्रित करते हुए पाए गए. वो भी उस वक्त जब पूरे प्रदेश में चुनाव आचार संहिता के चलते धारा 144 लागू है.


सुरेश चौहान पर दर्ज हुई एफआईआर


बताया जा रहा है कि सुरेश चौहान और उनके समर्थकों पर वीडियो ग्राफिक्स के आधार पर रिपोर्ट दर्ज की गई है. एफएसजी टू की ओर से संबंधित लोगों के खिलाफ धारा-144 के उल्लंघन पर थाना कोतवाली उत्तरकाशी में एफआईआर दर्ज कराई गयी है.


केएस चौहान ने दी जानकारी


मुख्य चिकित्साधिकारी केएस चौहान ने बताया कि सामान्य निर्वाचन ड्यूटी 2022 में स्वास्थ्य खराब होने के कारण असमर्थता व्यक्त करने वाले जिन अधिकारियों और कर्मचारियों की सूची मुख्य विकास अधिकारी/ नोडल अधिकारी कार्मिक गौरव कुमार द्वारा मुख्य चिकित्साधिकारी कार्यालय को प्रेषित की गयी हैं. उन अधिकारियों और कर्मचारियों को 24 जनवरी को सुबह 9 बजे मुख्य चिकित्साधिकारी कार्यालय में मेडिकल बोर्ड के सम्मुख उपस्थित होना है.


ये भी पढ़ें-


Rajasthan Crime News: शराब के लिए रुपए नहीं देने पर भड़का युवक, दोस्त के पेट पर चाकू से किए ताबड़तोड़ वार...मौत


Bihar Politics: NDA की बागी पार्टी में बगावत! मुकेश सहनी का लालू-तेजस्वी प्रेम पड़ेगा भारी? VIP के विधायक ने दे दी चेतावनी