जनसत्ता दल (लोकतांत्रिक) के राष्ट्रीय अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश स्थित प्रतापगढ़ से कुंडा से विधायक रघुराज प्रताप सिंह राजा भैया ने विधानसभा में बड़ा बयान दिया है. पहलगाम में आतंकी हमले का जिक्र करते हुए राजा भैया ने कहा कि हिंदू देखकर मारा गया. वहां जाति नहीं देखी गई. भारत सबसे बड़ा आबादी वाला देश है, सबसे बड़ा लोकतंत्र है और इसका सबसे बड़ा श्रेय जाता है कि  बहुसंख्यक हिंदू समाज यहां रहता है. भारत इसीलिए धर्मनिरपेक्ष राष्ट्र है क्योंकि यह हिंदू बाहुल्य, सनातन बाहुल्य है.

इमरजेंसी के दौरान संविधान की प्रस्तावना बदले जाने का जिक्र करते हुए राजा भैया ने कहा कि विश्व के जिन भी देशों में संविधान लागू है, वहां देश काल परिस्थिति को ध्यान में रखते हुए संशोधन हुए हैं, लेकिन क्या कहीं प्रिएंबल (प्रस्तावना) बदली गई है? विश्व में एक भी देश ऐसा नहीं है जहां प्रस्तावना ही बदल दी जाए. उन्होंन कहा कि इमरजेंसी के दौरान जब देश में लोकतंत्र नहीं था, तब प्रस्तावना बदल दी गई.

Independence Day 2025: यूपी के इन पुलिस कर्मियों को मिलेगा गैलेंट्री और प्रेसिडेंट मेडल, लिस्ट जारी, देखें यहां

'अहिंसा परमो धर्मः. हां ठीक है लेकिन...'

राजा भैया ने कहा कि आजादी के बाद हमको ऐसा पढ़ा दिया गया कि अहिंसा परमो धर्मः. हां ठीक है, अहिंसा परमो धर्मः है लेकिन उसकी दूसरी पंक्ति है- धर्म हिंसा तथैव च. महाकुंभ का जिक्र करते हुए राजा भैया ने कहा कि बहुत बेहतर व्यवस्था रही. इतना ज्यादा तो सीएम गोरखपुर नहीं गए होंगे, जितना प्रयागराज आए.

24 घंटे की चर्चा में हिस्सा लेते हुए राजा भैया ने कहा कि यह सत्र इसलिए नहीं था कि हम ऐसा भाषण दें कि लगे जैसे बजट पर धन्यवाद प्रस्ताव दे रहे हैं. सरकार और नेता आते जाते रहेंगे लेकिन राष्ट्र सर्वोपरि है. 2047 तक जरूरी नहीं कि कोई भी एक ही नेता रहे लेकिन आज के आधुनिक युग में भारत कैसे विश्व गुरु बने, उस पर विचार के लिए यह चर्चा थी.