Uttarakhand Election News: उत्तराखंड में खराब मौसम का असर राजनीतिक दलों के कार्यक्रम पड़ रहा है. प्रधानमंंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) शुक्रवार को उत्तराखंड में वर्चुअल रैली (BJP Virtual Rally) करना चाहते थे हालांकि अब वह रद्द हो गई है. भारतीय जनता पार्टी ने बताया कि खराब मौसम के कारण उत्तराखंड में पीएम मोदी की वर्चुअल रैली रद्द कर दी गई है.

31 जनवरी को यूपी के पश्चिमी उत्तर प्रदेश में 5 जिलों वर्चुअल रैली करने के बाद पीएम मोदी शुक्रवार को उत्तराखंड के पांच जिलों अल्मोरा, बागेश्वर, चंपावत और पिथोरागढ़ के 14 विधानसभा में संबोधित करने वाले थे. बीजेपी का इस दौरान उत्तराखंड के 10 लाख लोगों तक संवाद का लक्ष्य था.

पश्चिम यूपी से शुरू की थी वर्चुअल रैलीपीएम ने बीते दिनों पश्चिमी यूपी के शामली, सहारानपुर, मुजफ्फर नगर, नोएडा और बागपत जिले के 21 विधानसभा क्षेत्रों की वर्चुअल रैली की थी. पहली वर्चुअल रैली की सफलता के बाद पार्टी की तरफ से 4, 6, 7 और 10 फरवरी को प्रधानमंत्री की वर्चुअल रैलियां प्रस्तावित हैं. 6, 7 और 10 फरवरी को दूसरे, तीसरे और चौथे चरण के विधानसभा क्षेत्रों की वर्चुअल रैली होगी.

14 फरवरी को उत्तराखंड में मतदानवर्चुअल रैली के दौरान सोशल मीडिया के विभिन्न प्लेटफार्म पर रैली का सीधा लाइव प्रसारण के साथ ही संबोधन के वीडियो का लिंक वाट्सएप ग्रुप और मोबाइल संदेश के जरिए लोगों को रैली से जुड़ने के लिए भेजा जाता है.

उत्तराखंड की 70 विधानसभा सीटों पर 14 फरवरी को मतदान होना है और 10 मार्च को मतगणना होगी. राज्य में फिलहाल पुष्कर सिंह धामी की अगुवाई में बीजेपी की सरकार है. एक ओर जहां कांग्रेस सत्ता वापसी की कोशिश करेगी तो वहीं बीजेपी अपना किला बचाए रखने की जुगत में है.

UP Election 2022: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए काफी हंगामेदार रहेगा शुक्रवार, जानिए कौन नेता किस शहर में करेगा चुनाव प्रचार

UP Weather Report: यूपी में गरज के साथ हुई बारिश और गिरे ओले, जानें- आज कैसा रहेगा मौसम