Uttarakhand Assembly Election 2022: डाक मत पत्र के वायरल वीडियो के मामले का राज्य मुख्य निर्वाचन अधिकारी कार्यालय ने संज्ञान लिया है. मुख्य निर्वाचन अधिकारी कार्यालय ने इस संबंध में जिलाधिकारी पिथौरागढ़ को जल्द रिपोर्ट देने को कहा है. इस रिपोर्ट के आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी. तो वहीं, इस मामले को लेकर कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल के नेतृत्व में कांग्रेस का एक प्रतिनिधिमंडल ने मुख्य निर्वाचन अधिकारी सौजन्या से मुलाकात की और इन सभी पोस्टल बैलट को निरस्त कर फिर से मतदान किए जाने का अनुरोध किया.


बता दें कि उत्तराखंड में इन दिनों एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में एक ही व्यक्ति द्वारा अन्य व्यक्तियों के डाक मतपत्र पर हस्ताक्षर किया जाना दिख रहा है. यह डीडीहाट विधानसभा क्षेत्र का बताया जा रहा है. इस वीडियो के सामने आने पर कांग्रेस ने इसे लेकर कड़ी आपत्ति जताई. कांग्रेस चुनाव अभियान समिति के अध्यक्ष हरीश रावत ने इसे इंटरनेट मीडिया में शेयर किया. डीडीहाट के कांग्रेस प्रत्याशी ने इस संबंध में जिलाधिकारी पिथौरागढ़ से मुलाकात कर इस मामले में जांच की मांग की.


कांग्रेस के प्रतिनिधि मंडल ने सौंपा ज्ञापन


इसी क्रम में कांग्रेस का एक प्रतिनिधि मंडल में मुख्य निर्वाचन अधिकारी सौजन्या से मुलाकात कर एक ज्ञापन सौंपा जिसमें कहा कि सभी पोस्टल बैलट को निरस्त कर फिर से मतदान किया जाना चाहिए, ताकि पारदर्शी तरीके मतदान की प्रक्रिया संपन्न हो. यही नहीं, गणेश गोदियाल ने मुख्य निर्वाचन अधिकारी से अनुरोध किया कि भविष्य में भी इस पर विशेष ध्यान दिया जाए ताकि ना सिर्फ पारदर्शी तरीके से मतदान हो बल्कि मत प्रतिशत भी बढ़े.


ये भी पढ़ें-