Uttarakhand Assembly Election 2022: उत्तराखंड में गंगोत्री सीट इस बार उन बड़ी हॉट सीट में जुड़ गई है, जिन पर मुकाबला बेहद अहम होने जा रहा है. हालांकि इस सीट पर पहले से ही मिथक को लेकर काफी चर्चा रहती है लेकिन इस बार आप के सीएम प्रत्याशी कर्नल अजय कोठियाल के मैदान में उतरने के बाद प्रदेश की बड़ी सीटों में इसका नाम जुड़ गया है. लेकिन कोठियाल की राह इतनी आसान नहीं होगी क्योंकि भाजपा और कांग्रेस कोठियाल की राह में बड़ी चुनौती हैं.


आम आदमी पार्टी के नेता मनीष सिसोदिया ने कर्नल अजय कोठियाल के गंगोत्री सीट से लड़ने की घोषणा कर दी है. इससे पहले गंगोत्री सीट पर भाजपा का कब्ज़ा था लेकिन विधायक गोपाल रावत के निधन के बाद ये सीट खाली है. इससे पहले भी ये सीट राज्य बनने के बाद भाजपा और कांग्रेस के पाले में ही रही है और ये मिथक भी इस सीट से जुड़ा है कि जिस भी पार्टी का विधायक इस सीट से जीतता है उसी पार्टी की सरकार भी बनती है. लेकिन इस बार कोठियाल के मैदान में आने से ये सीट काफी हॉट हो गई है. लेकिन कोठियाल की ये राह चुनौती भरी होगी क्योंकि कोठियाल राजनीति में नए हैं और बीजेपी कांग्रेस बड़ी चुनौती हैं.


कांग्रेस और भाजपा दोनों दल ठाकुर चेहरे पर दांव लगा रहे हैं


गंगोत्री सीट पर अब तक कांग्रेस से विजयपाल सजवाण और भाजपा से गोपाल रावत विधायक रहे हैं. माना जा रहा कि गोपाल रावत के निधन के बाद भाजपा अब उनकी पत्नी को चुनाव में उतारने की तैयारी कर रही है. कांग्रेस विजयपाल सजवाण को ही चुनावी मैदान में उतारेगी. वहीं अगर जातीय समीकरण को देखा जाये तो कांग्रेस और भाजपा दोनों दल ठाकुर चेहरे पर दांव खेल रहे हैं. ऐसे में इस सीट पर ब्राह्मण चेहरे को उतारकर आम आदमी पार्टी इसका फायदा लेना चाहती है.


यह भी पढ़ें-


Noida News: नोएडा में स्कूल-कॉलेज बंद, ट्रैफिक पुलिस ने जारी की एडवाइजरी, जानें क्या कहा


Noida News: विधायक पंकज सिंह ने की नोएडा प्राधिकरण के सामने प्रदर्शन कर रहे किसानों से बातचीत, किसानों ने दी ये बड़ी चेतावनी