उत्तराखंड में शुक्रवार को चुनाव प्रचार के लिए पहुंचे असम (Assam) के मुख्यमंत्री और बीजेपी (BJP) नेता हिमंत बिस्वा सरमा (Himanta Biswa Sarma) ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर जमकर निशाना साधा. दरअसल 2016 में पाकिस्तान में भारत की सर्जिकल स्ट्राइक और 2019 में एयरस्ट्राइक का सबूत मांगने पर असम के मुख्यमंत्री ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर हमला बोला. उन्होंने शुक्रवार को रैली के दौरान पूछा कि क्या बीजेपी ने कभी उनके "पूर्व प्रधान मंत्री राजीव गांधी के बेटे" होने का सबूत मांगा था. सरमा ने साथ ही कहा कि वायनाड के सांसद को सेना से सबूत मांगने का कोई अधिकार नहीं है.


हिमंत सरमा ने रैली के दौरान राहुल गांधी पर बोला हमला


हिमंत सरमा ने कहा, "राहुल गांधी बिपिन रावत के नेतृत्व वाली सर्जिकल स्ट्राइक का सबूत चाहते थे. क्या हमने कभी इस बात का सबूत मांगा कि आप किस पिता के बेटे हैं? आपको सेना से सबूत मांगने का अधिकार किसने दिया? अगर हमारे सैनिकों ने कहा है कि उन्होंने पाकिस्तान के अंदर हमला किया है, यह फाइनल है.” सरमा ने आगे कहा कि, “क्या आप बिपिन रावत या सैनिकों पर विश्वास नहीं करते हैं? क्या हमने कभी पूछा है कि क्या आप वास्तव में राजीव गांधी के बेटे हैं या नहीं? तो सैनिकों का अपमान मत करो."


कांग्रेस ने मुख्यमंत्री पर किया पलटवार


वहीं असम में मुख्य विपक्षी दल कांग्रेस 'पिता-पुत्र' के बयान के लिए मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा पर पलटवार किया है. कांग्रेस ने कहा कि मुख्यमंत्री ने अपने बयान से राज्य की छवि खराब की है.बता दें कि 2016 में, उरी में एक आतंकी हमले के खिलाफ जवाबी कार्रवाई करने के लिए सेना ने नियंत्रण रेखा के पार एक सर्जिकल स्ट्राइक को अंजाम दिया था,  जिसमें 19 सैनिक मारे गए थे. कई विपक्षी नेताओं ने ऑपरेशन पर सवाल उठाया था.


ये भी पढ़ें


UP Election 2022: शिवपाल यादव का चौंकाने वाला खुलासा, बोले- केंद्र से मंत्री पद का आया था ऑफर,लेकिन...


Unnao Case: उन्नाव मामले में अखिलेश यादव ने आरोपी के सपा से रिश्ते पर दी सफाई, पुलिस के एक्शन पर उठाए यह सवाल