Uttarakhand Election 2022: उत्तराखंड के कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत हमेशा सुर्खियों में बने रहते हैं. इन दिनों उनको लेकर चर्चाएं हैं कि वे जल्दी बीजेपी छोड़कर कांग्रेस का दामन थाम सकते हैं. इन खबरों का खंडन करते हुए हरक सिंह रावत ने इसे विरोधियों की साजिश करार दिया है. हरक सिंह रावत ने कांग्रेस को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उत्तराखंड आ रहे हैं और उनके उत्तराखंड आने से कांग्रेस बौखला गई है. इसीलिए दुष्प्रचार किया जा रहा है. 


हरक सिंह रावत ने कहा कि सोशल मीडिया के माध्यम से जो प्रचारित किया जा रहा है, वो अत्यंत घृणित एवं निंदनीय है. हलांकि, इससे पहले हरक सिंह रावत और नेता प्रतिपक्ष प्रीतम सिंह की कई बार मुलाकात हो चुकी है, जिसके कारण हरक के बीजेपी छोड़ कांग्रेस में जाने की चर्चा जोरों पर थी. 


हरक सिंह रावत ने किया खबर का खंडन


कई दिनों से कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत के बीजेपी में छोड़ कांग्रेस में शामिल होने की चर्चा पर खुद हरक सिंह रावत ने खंडन करके विराम लगाया कहा कि कांग्रेस दुष्प्रचार करके अफवाह उड़ा रही है. हालांकि, इससे पहले हरक सिंह रावत और नेता प्रतिपक्ष प्रीतम सिंह की कई मुलाकातें हो चुकी है, जिसके बाद से हरक सिंह रावत की कांग्रेस में जाने के अटकलें चल रही है.


ये भी पढ़ें :-


UP Scholarship: चुनाव से पहले योगी सरकार का स्टूडेंट्स को तोहफा, लाखों छात्र-छात्राओं के खाते में ट्रांसफर किए 458 करोड़ रुपये


Coronavirus Guidelines in UP: ओमिक्रोन की दहशत के बीच योगी सरकार ने जारी की नई गाइडलाइंस, जानें क्या हैं नए नियम