Uttarakhand Assembly Election 2022: उत्तराखंड में आम आदमी पार्टी के सीएम उम्मीदवार कर्नल अजय कोठियाल (सेवानिवृत्त) ने शपथ पत्र पर हस्ताक्षर करके ईमानदारी से काम करने का संकल्प लिया है. उन्होंने कहा है कि अगर वे अपने वादे को पूरा करने में विफल रहते हैं तो उनके खिलाफ क़ानूनी कार्रवाई की जा सकती है.



कर्नल अजय कोठियाल ने कहा, "अगर सरकार में आने के बाद हम एक भी वादा पूरा करने में विफल रहते हैं, तो आप हमारे खिलाफ कानूनी कार्रवाई कर सकते हैं" आम आदमी पार्टी ने कर्नल अजय कोठियाल को अपना सीएम उम्मीदवार घोषित किया है. अजय कोठियाल सबसे हॉट सीट कही जाने वाली गंगोत्री विधानसभा से चुनाव लड़ रहे हैं और लगातार बीजेपी और कांग्रेस पर हमलावर हैं. अजय कोठियाल ने कांग्रेस और बीजेपी दोनों से अपनी सीएम उम्मीदवार को इस सीट से चुनाव लड़ने की चुनौती दी है.



कोठियाल ने किया आप की जीत का दावा


अजय कोठियाल आम आदमी पार्टी की तरफ से सीएम पद के उम्मीदवार घोषित किए गए हैं. कोठियाल ने उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी पर निशाना साधते हुए कहा कि उन्होंने पांच साल का जश्न मनाने के नाम पर अपनी झूठी उपलब्धियां बताते हुए 8 करोड़ रुपयों को पानी की तरह बहा दिया. उन्होंने राज्य की हालत को बद से बदतर बनाने के लिए जश्न मनाया. धामी सरकार ने अपना कोई वादा पूरा नहीं किया तो फिर सरकार ने क्या इसी बात का जश्न मनाया है. उन्होंने दावा किया कि जनता इन पार्टियों को प्रदेश की राजनीति से उखाड़ आप की सरकार बनाएगी.


ये भी पढ़ें :-


UP Election 2022: पहले चरण के मतदान को लेकर सपा नेता रामगोपाल यादव का बड़ा दावा, कहा- गठबंधन के प्रत्याशी भारी बहुमत से जीत रहे हैं


UP Election 2022 Voting: Ghaziabad जिले में हुआ 53.11 फीसदी मतदान, साहिबाबाद में सबसे कम और मोदीनगर में सबसे ज्यादा हुई वोटिंग