Snowfall in Pinderghati:  पिंडर घाटी क्षेत्र में बर्फबारी के बाद लोगों की दुश्वारियां बढ़ गई हैं. मोटर मार्ग में कई स्थानों पर बर्फ जमा है. जिसे हटाने के लिए प्रशासन की ओर से कोई इंतजाम नहीं किय गया है. बर्फ के कारण वाहन फिसल रहे हैं, जिसके कारण वाहन चालक और यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.


कई स्थानों पर फंसी गड़ियां
धूर-बदियाकोट मोटर मार्ग में कई स्थानों में सड़कों पर बर्फ जमा है. तीन दिन पहले हुई बर्फबारी के बाद सड़क से बर्फ को हटाने के कोई इंतजाम नहीं होने से वाहन चालकों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. इस मार्ग पर बदियाकोट, तीख, खर्किया आदि गांवों से करीब एक दर्जन वाहन गुजरते हैं. इसके अलावा मालवाहक वाहनों की आवाजाही भी होती है.‌ विनायक से आगे सड़क बर्फ से पटी है. जिसके कारण कई स्थानों पर गाड़िया फिसल रही हैं. बर्फ में फंसे वाहनों को निकालने के लिए सवारियों को धक्का लगाना पड़ रहा है. क्षेत्रवासियों का कहना है कि हिमपात के बाद प्रशासन की ओर से बर्फ को हटाने के लिए जेसी‌बी लगाई गई होती तो उन्हें परेशानी का सामना नहीं करना पड़ता. कई बार बर्फ में फिसलने के कारण हादसा होने का खतरा भी बना हुआ है. कल स्वीप व रेडक्रॉस की टीम भी मतदाता जागरूकता अभियान के लिए क्षेत्र मे गयी थी उनकी गाड़िया भी बर्फ मैं काफी देर तक फंसी रही, यात्रियों व ग्रामीणों के सहयोग से गाड़ियों को बर्फ से बाहर निकाला गया. वहीं इस दौरान वहां सड़क से बर्फ हटाने के लिए जेसीबी या अन्य कोई साधन नही होने से ग्रामीणों ने नाराजगी जताई है.


यह भी पढ़ें:


Uttarakhand Election 2022: विधानसभा चुनाव के पहले पैरामिलिट्री फोर्स और पुलिस ने रुद्रप्रयाग में निकाला फ्लैग मार्च


UP Election 2022: पडरौना विधानसभा सीट से मनीष जायसवाल होंगे कांग्रेस प्रत्याशी