Flag March in Rudraprayag: विधानसभा चुनाव को सकुशल संपन कराये जाने और मतदाताओं में सुरक्षा की भावना पैदा करने को लेकर जिलाधिकारी मनुज गोयल और पुलिस अधीक्षक आयुष अग्रवाल के नेतृत्व में सेंट्रल आम्र्ड पैरामिलिट्री फोर्स (आईटीबीपी) के जवानों, जनपद पुलिस, फायर, एसडीआरएफ, पीएसी जवानों ने कोतवाली रुद्रप्रयाग क्षेत्रान्तर्गत फ्लैग मार्च निकालकर एरिया डोमिनेशन किया. बता दें कि रुद्रप्रयाग जिले में दो विधानसभाएं हैं, जिनमें रुद्रप्रयाग व केदारनाथ शामिल हैं. विधानसभाओं में चुनाव सकुशल संपन्न कराये जाने, मतदाताओं की सुरक्षा और असामाजिक तत्वों की ओर से चुनाव प्रभावित करने की गतिविधियां को रोकने को लेकर जनपद रुद्रप्रयाग पुलिस ने फ्लैग मार्च किया.


पुलिस ने की शांति बनाए रखने की अपील


इस दौरान पुलिस ने पीए सिस्टम अनाउसमेंट के माध्यम से चुनाव के दौरान शांति बनाए रखने, किसी भी प्रकार के लालच एवं प्रलोभन में न आने, कोविड-19 के दृष्टिगत मास्क धारण करने, सामाजिक दूरी का पालन किये जाने तथा आदर्श आचार संहिता के दृष्टिगत जनपद में धारा 144 सीआरपीसी प्रभावी होने के बारे में भी जानकारी दी गई. स्थानीय जनमानस से अपील की गई कि मतदान को शान्तिपूर्ण सम्पन्न कराने के लिए पुलिस व प्रशासन का सहयोग करें.


जिलाधिकारी मनुज गोयल ने कहा कि कोई भी व्यक्ति किसी प्रकार की अशान्ति फैलाने की या कोई अनैतिक कार्य करने का प्रयास नहीं करेगा. शान्ति एवं कानून व्यवस्था बनाए रखें. अगर कोई अप्रिय स्थित सामने आती है तो तत्काल पुलिस-प्रशासन को सूचित करें.


पुलिस अधीक्षक आयुष अग्रवाल ने बताया कि विधानसभा चुनाव को लेकर सेंट्रल आम्र्ड पैरामिलिट्री फोर्स (आईटीबीपी) के सौ के करीब जवान जिले में आ चुके हैं. ये जवान फ्लैग मार्च, बार्डर में बेरियर चैकिंग के साथ ही क्षेत्र में नियंत्रण बनाये रखेंगे. उन्होंने मतदाताओं से कहा कि उन्हें किसी भी चीज से घबराने की जरूरत नहीं है. मतदान को लेकर सभी स्वतंत्र हैं. लालच और प्रलोभन में नहीं आना है और निष्पक्ष मतदान करना है. जो भी असामाजिक तत्व चुनाव को प्रभावित करने की कोशिश करता है तो उसके खिलाफ त्वरित कार्यवाही के लिए पुलिस को सूचना दें.


यह भी पढ़ें:


Crime News UP: टीवी सीरियल देख भाई ने बहन का किया मर्डर, चाकू से गला काटकर की निर्मम हत्या


UP Elections 2022: बीजेपी विधायक सीताराम वर्मा ने समाजवादी पार्टी में जाने की बात को नकारा, जानें क्या कहा