Uttarakhand News: जसपुर में हाईवे से सटे एक गेहूं के खेत में मंगलवार सुबह एक युवक का शव मिलने से हड़कंप मच गया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने जांच शुरू की और महज तीन घंटे में हत्या की गुत्थी सुलझाकर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया.
मंगलवार सुबह करीब 8:30 बजे चौकी प्रभारी सूतमिल उपनिरीक्षक धीरज टम्टा को सूचना मिली कि ग्राम मडवाखेड़ा में रामपाल के गेहूं के खेत में एक युवक का खून से लथपथ शव पड़ा हुआ है. मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने जांच शुरू की. मृतक की पहचान अरमान अली (24) पुत्र सफीक अहमद, निवासी नई बस्ती वार्ड नंबर 12, जसपुर खुर्द के रूप में हुई. मृतक के फूफेरे भाई शाहनवाज ने उसकी पहचान की. शव की छाती और पीठ पर गहरे घाव थे, जिससे हत्या की आशंका हुई.
उत्तराखंड में वन संरक्षण को लेकर उच्चस्तरीय समीक्षा बैठक आयोजित, मंत्री ने दिए ये निर्देश
मौके पर पहुंचे अधिकारीघटना की सूचना पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) उधम सिंह नगर मणिकांत मिश्रा, पुलिस अधीक्षक काशीपुर अभय सिंह और क्षेत्राधिकारी काशीपुर दीपक सिंह मौके पर पहुंचे. एसएसपी ने घटनास्थल का निरीक्षण कर पुलिस टीम गठित की और जल्द से जल्द मामले के खुलासे के निर्देश दिए.
पुलिस टीम ने तेजी से जांच करते हुए तीन घंटे के भीतर हत्या के आरोपी समीर (23) पुत्र मोहम्मद नासिर, निवासी नई बस्ती, बबलू स्कूल के पास, जसपुर को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस के अनुसार, प्रारंभिक जांच में आपसी विवाद हत्या की वजह सामने आई है. पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लेकर कानूनी कार्यवाही शुरू कर दी है.
पुलिस की इस त्वरित कार्रवाई से स्थानीय लोगों ने राहत की सांस ली है. अधिकारी मामले की विस्तृत जांच में जुटे हैं.