देहरादून: उत्तराखंड में कोरोना के संक्रमण का ग्राफ तेजी से बढ़ रहा है. राज्य में कोरोना संक्रमितों की संख्या 25 सौ पार कर चुकी है. बुधवार को 33 नए कोरोना मरीज मिलने के बाद अब ये संख्या 2568 हो गई है. प्रदेश में बुधवार को कोरोना के 6 मरीजों की मौत हो गई. जिसके बाद अब राज्य में कोरोना से मरने वालों का आंकड़ा 35 हो गया है.


बुधवार को कहां-कितने निकले मरीज




  • देहरादून 10

  • हरिद्वार 1

  • पौड़ी गढ़वाल 9

  • टिहरी 7

  • ऊधम सिंह नगर 6


काशीपुर में पांच नए मरीज


काशीपुर में बुधवार को कोरोना पॉजिटिव 5 नए मरीज निकले हैं. सभी की ट्रैवल हिस्ट्री नोएडा और दिल्ली बताई जा रही है. अब काशीपुर में कुल कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 42 हो गई है.


टिहरी में 7 नए केस


टिहरी जिले में कोरोना पॉजिटिव 7 नए मामले निकले हैं. सभी की ट्रैवल हिस्ट्री महाराष्ट्र और दिल्ली बताई जा रही है. जिले में अब कुल संक्रमितों की संख्या 399 हो गई है.


यह भी पढ़ें:
उत्तराखंड: आपदा के वक्त जल्द पहुंच सकेगी मदद, ग्रामीणों को सैटेलाइट फोन देने की तैयारी में सरकार


उत्तराखंड: मसूरी के एतिहासिक 'मौण मेले' पर कोरोना का साया, अगलाड़ नदी में मछली पकड़ने नहीं उमड़ेगा जनसैलाब