Uttarakhand News: उत्तराखंड के टिहरी जिले में रानी चौरी क्षेत्र में जंगली मशरूम खाना एक परिवार को भारी पड़ गया है. ये जंगली मशरूम जहरीली थी, इस परिवार ने मशरूम की सब्जी बनाई थी, जिसे खाने के बाद पूरा परिवार बीमार हो गया. उनकी हालत बेहद गंभीर हो गई, जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया. लेकिन तब तक काफी देर हो चुकी थी. पति ने अस्पताल पहुंचने से पहले ही दम तोड़ दिया, जबकि पत्नी की अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई वहीं बुजुर्ग मां की हालत बेहद गंभीर बनी हुई है.


टिहरी जिला अस्पताल बौराड़ी के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ. अमित राय ने बताया कि डारगी गांव के रहने वाले अजबीर सिंह और उसके परिवार ने जंगली मशरूम की सब्जी खाई थी, जिसकी वजह से उनकी तबियत बिगड़ गई. परिवार की तबियत बिगड़ने के बाद उन्हें तत्काल इलाज के लिए अस्पताल में ले जाया गया, लेकिन पति ने अस्पताल पहुंचने से पहले ही दम तोड़ दिया.


जहरीली मशरूम खाने से मौत


डॉक्टर अमित राय के मुताबिक, 38 साल के अजबीर की जहां रविवार को घर पर ही मौत हो गई, वहीं उसकी पत्नी रेखा (28) की गंभीर हालत को देखते हुए उसे एम्स ऋषिकेश भेजा गया, लेकिन उसने भी अस्पताल में उपचार के दौरान दम तोड़ दिया. डॉक्टर राय के अनुसार अजबीर की मां दीपा देवी का जिला अस्पताल में इलाज किया रहा है और उसकी हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है. राय ने बताया कि अजबीर टिहरी के रानीचौरी वानिकी महाविद्यालय में कार्यरत था. 


डॉक्टर के मुताबिक इस परिवार ने घर में जो जंगली मशरूम की सब्जी बनाई थी, वो जहरीली थी. इस सब्जी को खाने की वजह से इन सभी की तबियत बिगड़ गई, इससे पहले कि वो कुछ समझ पाते उनकी तबियत और बिगड़ती चली गई. जब तक इन्हें अस्पताल लाया गया उनकी हालत काफी खराब थी. डॉक्टरों ने रेखा को बचाने की बहुत कोशिश की लेकिन उसने भी दम तोड़ दिया. 


ये भी पढ़ें- Lucknow News: लखनऊ में तलाक लेने के बावजूद अलग नहीं होंगे पति-पत्नी, एकसाथ एक घर में रहेंगे, वजह कर देगी हैरान