Pithoragarh Car Accident: उत्तराखंड (Uttarakhand) के पिथौरागढ़ (Pithoragarh) से बेहद दर्दनाक खबर आ रही है, जहां तल्ला जोहार के पास कार (Car Accident) खाई में गिर गई. इस हादसे में कार में जोड़े की मौत हो गई. इस हादसे के बाद आसपास के इलाके में कोहराम मच गया. ग्रामीणों ने तत्काल इसकी सूचना तत्काल स्थानीय पुलिस को दी, जिसके बाद पुलिस की टीम घटनास्थल पर पहुंची और राहत बचाव कार्य शुरू किया.


ग्रामीणों की सूचना पर स्थानीय नाचनी पुलिस मौके पर पहुंच गई और राहत बचाव कार्य शुरू किया गया. जिस जगह पर ये हादसा हुआ है वो काफी दुर्गम इलाका है, ऐसे में राहत बचाव कार्य में टीम को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा. ये रास्ता काफी खराब है और पिछले तीन-चार दिनों से इस इलाके में काफी तेज बारिश भी हो रही है जिसकी वजह से यहां के रास्ते और भी ज्यादा खराब हो गए हैं.  



6 दिन पहले भी यहीं हुआ था हादसा


ये हादसा ठीक उसी होकरा जगह पर हुआ है जहां छह दिन पहले भी एक बोलेरो कार खाई में गिर जाने की वजह से बड़ा हादसा हो गया था. इस दुर्घटना में भी 10 लोग मारे गए थे, ये सभी बागेश्वर के रहने वाले थे और होकरा देवी के मंदिर में दर्शन के लिए जा रहे थे. हादसे के वक्त कार में करीब दस लोग सवार थे, जिनमें से दस लोगों की मौत हो गई थी जबकि दो घायल हो गए थे.


लोगों को एहतियात बरतने की सलाह


पिथौरागढ़ का ये इलाका दुर्घटना प्रभावित क्षेत्र में आता है. वहीं बारिश की वजह से ये रास्ता और भी खतरनाक हो गया है. प्रशासन की तरफ से भी खराब मौसम के देखते हुए एहतियात बरतते हुए सफर करने की सलाह दी गई है. उत्तराखंड में अगले तीन दिन और बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है.