Jubin Nautiyal Injured: बॉलीवुड सिंगर जुबिन नौटियाल (Jubin Nautiyal) गुरुवार को सिंगर अपने घर की सीढ़ी से गिर गए. जिसके बाद उनको काफी चोटें आई हैं. उनकी कोहनी टूट गई है और पसलियों में भी उन्हें काफी चोट आई हैं. बताया जा रहा है कि जुबिन के सिर पर भी चोट आई है. सिंगर को मुंबई (Mumbai) के अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां फिलहाल उनका इलाज चल रह रहा है. सिंगर के चोटिल होने पर सीएम पुष्कर सिंह धामी (Pushkar Singh Dhami) की प्रतिक्रिया आई है.


सीएम धामी ने ट्विटर पर ट्वीट कर दुख व्यक्त करते हुए लिखा, "उत्तराखण्ड के सपूत, प्रसिद्ध गायक जुबिन नौटियाल के चोटिल होने का अत्यंत दुखद समाचार प्राप्त हुआ है. ईश्वर से उनके शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना करता हूं."






Mainpuri Bypoll: मैनपुरी में अखिलेश-शिवपाल यादव पर केशव मौर्य का हमला, कहा- 'जांच में दोषी मिले तो जाएंगे जेल'


सोशल मीडिया पर फैंस दुखी
जुबिन नौटियाल को सीढ़ी के गिरने के बाद हाथ में काफी लगी है. चोट के कारण उनके दाहिने हाथ का ऑपरेशन करना पड़ेगा है. डॉक्टर ने उन्हें अपने दाहिने हाथ का इस्तेमाल न करने की सलाह दी है. इस खबर को सुनने के बाद जुबिन के फैंस ट्विटर और अन्य सोशल मीडिया प्लेट फार्म पर दुख व्यक्त कर रहे हैं.


बता दें, हाल ही में जुबिन नौटियाल का गाना 'तू सामने आए' रिलीज हुआ था. सिंगर योहानी के साथ इस गाने में जुबिन ने अपनी आवाज दी थी. गुरुवार को योहानी के साथ सिंगर ने इस गाने को लॉन्च किया था. जुबिन का ये गाना काफी पसंद किया जा रहा है. इसके अलावा सिंगर ने बॉलीवुड की तमाम फिल्मों के गानों में अपनी आवाज दी है.