Uttarakhand Latest News: उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आरटीओ विभाग, देहरादून में बड़ी कार्रवाई करते हुए आरटीओ देहरादून दिनेश चंद्र पठोई को तत्काल प्रभाव से सस्पेंड कर दिया. इस मामले में मीडिया से बात करते हुए मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि बार-बार शिकायतें मिल रही हैं कि अधिकारी कर्मचारी 10:00 बजे के नियत समय पर कार्यालय में नहीं पहुंचते हैं जिसके बाद इसे देखने के लिए वह खुद आरटीओ विभाग देहरादून पहुंचे थे जहां वे 10:15 बजे तक मौजूद थे लेकिन कई सारे कर्मचारी, अधिकारी नहीं पहुंचे थे.


अधिकारियों को दी ये चेतावनी


इसके बाद उन्होंने यह कार्रवाई की है. मुख्यमंत्री ने साफ चेतावनी दी है कि ऐसे अधिकारी जो समय पर दफ्तर नहीं आते हैं उनके खिलाफ यह संदेश है कि ऐसे लोगों को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.


चार धाम यात्रा को लेकर सीएम धामी का बयान


उत्तराखंड में चार धाम यात्रा में बढ़ते श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा है कि देखा जा रहा है कि बड़े पैमाने पर जो लोग आश्वस्त हैं वह भी यात्रा पर आ रहे हैं. ऐसे में मुख्यमंत्री ने कहा है कि मेरा ऐसे लोगों से निवेदन है कि जिनका स्वास्थ्य खराब है वह अभी यात्रा में ना आएं जब उनका स्वास्थ्य ठीक हो जाए उसके बाद अपने डॉक्टर का सर्टिफिकेट लेकर ही चार धाम यात्रा में पहुंचे.


मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का कहना है कि चार धाम के लिए सभी इंतजाम किए गए हैं सभी धर्मों में व्यवस्थाएं बेहतर की गई हैं जिससे श्रद्धालुओं को दिक्कत ना हो.


इसे भी पढ़ें:


Sonbhadra News: राज्यपाल आनंदीबेन पटेल का आज से दो दिवसीय सोनभद्र दौरा, जानिए- क्यों इसे माना जा रहा है बेहद अहम


Kasganj News: कासगंज के 36 गांवों का होगा कायापलट, जानें मॉडल गांव में होंगी क्या-क्या सुविधाएं?