Governor Anandiben Patel 2 Days Visit To Sonbhadra: यूपी के सोनभद्र जिले (Sonbhadra) में महामहिम राज्यपाल आनंदीबेन पटेल (Anandiben Patel) आज से दो दिवसीय दौरे पर हैं. राज्यपाल का आगमन इस बार जिले के लिए बेहद खास होगा. दो दिवसीय कार्यक्रम के दौरान वह आदिवासी परिवारों को भूमि के पट्टे का तोहफा देंगी तो अब तक उपेक्षित पड़े जिले के पर्यटन उद्योग में नई जान भी डालेंगी. ये पहला मौका होगा जब किसी राज्यपाल के कदम दुनिया के सबसे बड़े और पुराने फॉसिल्स पार्क में पड़ेंगे. राज्यपाल की अगवानी के लिए फॉसिल्स पार्क (Salkhan Fossils Park) में भी पूरी तैयारियां कर ली गई हैं. आसपास की साफ-सफाई के साथ-साथ सर्किट हाउस से सलखन तक सड़क मार्ग को दुरुस्त किया जा रहा है. 


आनंदीबेन पटेल का दो दिवसीय दौरा


राज्यपाल आनंदीबेन पटेल के सोनभद्र दौरे (Sonbhadra Visit) को देखते हुए सुरक्षा के भी कड़े इंतजाम किए गए हैं. उनकी सुरक्षा में 4 एएसपी, 14 सीओ, 44 इंस्पेक्टर, 175 एसआई, 880 महिला व पुरुष सिपाही लगाए गए है. सलखन फॉसिल्स पार्क (Salkhan Fossils Park) में आनंदीबेन पटेल का आना बेहद अहम माना जा रहा है. इस पार्क के अलावा वो इको प्वाइंट पर भी पहुंचेंगी जहां से मारकुंडी घाटी के विहंगम दृश्य को निहारेंगी. इसी इको प्वाइंट को कभी पं. नेहरू ने भारत के स्वीट्जरलैंड की संज्ञा दी थी. 


सोनभद्र में राज्यपाल के स्वागत की तैयारी
एसडीएम सदर राजेश सिंह ने बताया कि राज्यपाल महोदया रौंप स्थित पंचमुखी पहाड़ी पर भी जाएंगी. वहां पंचमुखी महादेव के पूजन-अर्चन के अलावा प्राचीन भित्ति चित्रों को देखेंगी. हम लोगों को उनके पूजन-अर्चन की ही जानकारी दी गई है. राज्यपाल यहां पांच मिनट ही रुकेंगी. उनके कार्यक्रम को देखते हुए साफ सफाई करवाई जा रही है. सुरक्षा को देखते हुए कड़े निर्देश दिए जा रहे है. राज्यपाल के इस भ्रमण को जिले में पर्यटन के विकास के लिहाज से काफी अहम माना जा रहा है. 


Kedarnath Dham: केदारनाथ धाम में कुत्ता लेकर की पूजा-अर्चना, अब मंदिर समिति ने की ये मांग


दो दिन तक सोनभद्र में रहेंगी आनंदीबेन
राज्यपाल आनंदीबेन पटेल करीब 24 घंटे तक जिले में रहेंगी. वो 18 मई की शाम 3.20 बजे चंदौली जिले के नौगढ़ से रवाना होकर 3.40 बजे जिले के चुर्क पुलिस लाइंस स्थित हेलीपैड पर पहुंचेंगी. वहां से सीधे सर्किट हाउस जाएंगी. कुछ देर रुकने के बाद शाम 4.50 बजे सलखन फॉसिल्स पार्क रवाना होंगी. फासिल्स पार्क के भ्रमण के बाद वह शाम साढ़े पांच बजे पंचमुखी महादेव मंदिर जाएंगी. जिसके बाद सोन इको प्वाइंट पहुंचेंगी और वापस सर्किट हाउस लौट आएंगी.


आंगनबाड़ी कार्यक्रम में लेंगी हिस्सा


अगले दिन 19 मई को आनंदी बेन पटेल सुबह 9.40 बजे पुलिस लाइंस से बभनी के सेवाकुंज आश्रम कारीडांड चपकी के लिए रवाना होंगी. चपकी में वो शाम चार बजे तक रहेंगी. इस दौरान वो वनाधिकार पट्टों का वितरण, रेडक्रास सोसायटी के चेयरमैन को प्रमाण-पत्र, तीन सफाई कर्मियों को पुरस्कार व सफाई किट का वितरण करेंगी. तीन क्षय रोगियों के अभिभावकों को सहायता उपलब्ध कराएंगी. इसके बाद आंगनबाड़ी केंद्रों को गोद लेने के कार्यक्रम में भाग लेंगी. आंगनबाड़ी केंद्र व प्राइमरी विद्यालय को देखेंगी. 


ये भी पढ़ें- 


UP News: यूपी में नए मदरसों को नहीं मिलेगी सरकारी ग्रांट, योगी सरकार ने लिया बड़ा फैसला