Uttarakhand News: मुख्यमंत्री बनने के बाद आज पुष्कर सिंह धामी (Pushkar Singh Dhami) में केदारनाथ धाम (Kedarnath Dham) जाकर पूजा अर्चना की साथ ही केदारधाम में चल रहे पुनर्निर्माण कार्यों का स्थलीय निरीक्षण भी किया. धामी ने कहा कि केदारघाटी में घाटों, पुलों का निर्माण, आस्था पथ समेत काम तेजी से चल रहे हैं और खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी केदारघाटी में चल रहे पुनर्निर्माण कार्यों की मॉनिटरिंग करते रहे हैं.


मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने राज्य में रासुका लगाए जाने के मामले में कहा कि राज्य सरकार ने ऐसा कदम सुरक्षा को देखते हुए बढ़ाया है. उन्होंने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत सरकार को अपनी सलाह ना दें. आपको बता दें कि राज्य में रासुको को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री सरकार पर निशाना साध चुके हैं. रावत ने कहा कि आखिरकार ऐसी क्या आवश्यकता आन पड़ी कि रासुका को बढ़ाया गया है.



वहीं मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि राज्य में ऊर्जा कर्मियों की चल रही हड़ताल के आह्वान को लेकर आज शासन स्तर पर बैठक की जाएगी जिसके बाद राज्य में हड़ताल ना हो उसको लेकर निष्कर्ष निकालने की कोशिश राज्य सरकार की रहेगी. आज ऊर्जा मंत्री हरक सिंह रावत और शासन के अफसरों के साथ मुख्यमंत्री बैठक करने वाले हैं.


ई-पास पर विपक्ष ने सवालियां निशान खड़े किए


पीएम नरेंद्र मोदी के दौरे से पहले सीएम पुष्कर सिंह धामी ने केदारनाथ पहुंचकर व्यवस्थाओं का जायजा लिया. इस दौरान तीर्थ पुरोहितों ने सीएम से मुलाकात की और जल्द से जल्द देवस्थानम बोर्ड को भंग करने की मांग की. तीर्थ पुरोहितों के सीएम पुष्कर सिंह धामी के सामने देवस्थानम बोर्ड के विरूद्ध नारे भी लगाए. वहीं सीएम के आगमन से पहले ही सैकड़ों की संख्या में केदारनाथ धाम पहुंचे भाजपा कार्यकर्ताओं के ई-पास पर विपक्ष ने सवालियां निशान खड़े किए हैं.


वहीं कांग्रेस के पूर्व प्रदेश प्रवक्ता ने सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि आज चारधाम यात्रा के नाम पर सरकार ने राज्य की छवि को धूमिल करने का कार्य किया है. साथ ही यात्रा में लगे स्थानीय व्यवसायियों, घोड़े खच्चर संचालकों, डंडी-कंडी मजदूरों के साथ ही यात्रा पड़ावों पर ढाबे संचालित करने वाले स्थानीय व्यापारियों में भी भारी निराशा छाई हुई है.


यह भी पढ़ें-


Char Dham Yatra: श्रद्धालुओं के लिए खुशखबरी, चार धाम के लिए यात्रियों की संख्या से रोक हटी


PM मोदी के यूपी दौरे पर प्रियंका गांधी की अपील- 'प्रधानमंत्री जी लखीमपुर आइए'