Chamoli Accident News Live: उत्तराखंड (Uttarakhand) के चमोली जिले (Chamoli) में नमामि गंगे प्रोजेक्ट (Namai Gange Project) की साइट अचानक करंट दौड़ने से करीब दो दर्जन लोग झुलस गए. इस हादसे में 15 लोगों की मौत हुई है. हादसे के बाद मौके पर हड़कंप मच गया, आनन फानन में पीड़ितों को अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी (Pushkar Singh Dhami) ने चमोली घटना को दुखद बताते हुए मृतकों के आश्रितों को 5-5 लाख रूपए और घायलों को 1-1 लाख रुपए की राहत राशि अविलंब प्रदान करने के निर्देश दिए हैं.


नमामि गंगे प्रोजेक्ट की साइट पर हुए इस हादसे के संबंध में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने फोन कर सीएम पुष्कर सिंह धामी से चमोली घटना के संबंध में जानकारी ली. सीएम धामी ने गृह मंत्री अमित शाह को स्थिति की जानकारी देते हुए बताया कि घटना के मजिस्ट्रियल जांच के आदेश दे दिए गए हैं. घायलों को बेहतर और तत्काल इलाज मुहैया करवाने के लिए एम्स ऋषिकेश हेलीकॉप्टर से लाया गया है. प्रधानमंत्री कार्यालय को भी घटना की पूरी जानकारी दी गईं है.



पीएम मोदी ने शोकाकुल परिजनों के प्रति व्यक्त की संवेदना


इससे पहले सीएम धामी ने एक अन्य सोशल मीडिया संदेश के जरिये पीड़ित परिजनों के शोक संवेदना व्यक्त की. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी हादसे पर दुख जताते हुए कहा कि शोकाकुल परिजनों के प्रति मैं अपनी गहरी संवेदना प्रकट करने के साथ ही सभी घायलों के जल्द स्वस्थ होने की कामना करता हूं. उन्होंने आगे कहा कि राज्य सरकार की देखरेख में स्थानीय प्रशासन पीड़ितों की हरसंभव मदद में जुटा है. 



नमामि गंगे प्रोजेक्ट की साइट पर अचानका फैला करंट


बता दें कि चमोली में अलकनंदा नदी पर नमामि गंगा की प्रोजेक्ट साइट पर काम चल रहा था, तभी अचानक साइट पर बिजली का करंट दौड़ गया. इससे मौके पर मौजूद लोग करंट की चपेट में आ गए. सूचना मिलते ही प्रशासन ने व्यापक स्तर पर राहत और बचाव का कार्य शुरू कर दिया. करंट की चपेट में आने से कई लोग गंभीर रुप से घायल हो गए हैं, जबकि उत्तराखंड के एडिशनल डायरेक्टर जनरल ऑफ पुलिस वी मुरुगसेन ने बताया कि हादसे में अभी तक 15 लोगों की मौत हो चुकी है. आशंका जताई जा रही है कि मरने वालों की संख्या में इजाफा हो सकता है.


ये भी पढ़ें: Chamoli Accident: चमोली हादसे में 1 सब इंस्पेक्टर, 5 होमगार्ड समेत अबतक 15 की मौत, शुरुआती जांच में सामने आई ये बड़ी वजह