CDS Bipin Rawat Death News: उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने तमिलनाडु के कुन्नूर में हेलिकॉप्टर दुर्घटना में जान गंवाने वाले सीडीएस प्रमुख जनरल बिपिन रावत और उनकी पत्नी मधुलिका रावत को दिल्ली में उनके आवास पर श्रद्धांजलि दी.  बता दें कि अभी थोड़ी देर पहले दिवंगत CDS जनरल बिपिन रावत और उनकी पत्नी मधुलिका रावत के पार्थिव शरीर को उनके आवास लाया गया था. वहां अनेक नेताओं ने उन्हें श्रद्धांजलि दी.


इन लोगों ने दी श्रद्धांजलि
धामी ने कहा था कि सीडीएस का निधन उत्तराखंड के लिए बहुत बड़ी क्षति है. इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, सेना प्रमुख जनरल मनोज मुकुंद नरवणे, गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिहं, हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर, केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा, उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने बिपिन रावत और उनकी पत्नी को श्रद्धांजलि अर्पित की.


आज होगा अंतिम संस्कार
सीडीएस बिपिन रावत का अंतिम संस्कार आज दिल्ली कैंट के बरार स्क्वायर श्मशान गृह में होगा. यहां सुबह 11 बजे से आम लोग अंतिम दर्शन कर रहे हैं. इसके बाद दोपहर 2 बजे अंतिम यात्रा निकाली जाएगी. इस दुर्घटना में घायल हुए ग्रुप कैप्टन वरुण सिंह का वेलिंगटन में सेना के अस्पताल में इलाज चल रहा है.


ये भी पढ़ें:


UP Election 2022: योगी आदित्यनाथ बोले- पिछली सरकार जहां कब्रिस्तान के नाम पर खर्च करती थी, हमारी सरकार ने...


झारखंड सरकार की कैबिनेट बैठक में 21 प्रस्तावों पर लगी मुहर, मदरसों के अनुदान का रास्ता हुआ साफ