Uttarakhand News: उत्तराखंड के चार धाम यात्रा को शुरू हुए डेढ़ महीना ही हुआ है. इस डेढ़ महीने में लगभग 127 यात्रियों की अलग-अलग वजहों से मौत हो चुकी है. चारों धामों में यात्रियों की मौत के आंकड़े सूत्रों की जानकारी से मिले हैं, क्योंकि जिला प्रशासन और पर्यटन विभाग इस बार मौत के आंकड़ों को नहीं बता रहा है. स्वास्थ्य मंत्री धन सिंह रावत (Dhan Singh Rawat) से भी जब इस बारे में पूछा गया तो उन्होंने गोलमोल जवाब दिया.


चारों धामों में अगर मौत की वजहों को देखें तो दिल का दौरा पड़ना, ऑक्सीजन प्रॉब्लम होना, बाकी अन्य कुछ कारण हैं. सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक गंगोत्री और यमुनोत्री धाम में 38 लोगों की मौत हुई है. इसी तरह से केदारनाथ धाम में 62 लोगों की मौत की खबर है जबकि बदरीनाथ धाम में 22 लोगों की मौत हुई है. इसके साथ ही हेमकुंड साहिब में भी 5 लोगों की मौत की जानकारी है. इसके पीछे मुख्य वजह ज्यादा ठंड पड़ना, सांस की बीमारी होना और दिल का दौरा पड़ना बताया जा रहा है. चारों धामों में अब तक 22 लाख से ज्यादा लोगों ने दर्शन कर लिया है लेकिन स्वास्थ्य मंत्री धन सिंह रावत मौत के आंकड़े बताने के बजाय स्वास्थ्य विभाग की सुविधाएं बता रहे हैं.


लोग निर्देशों को नहीं कर रहे हैं पालन- प्रशासन


स्वास्थ्य विभाग का कहना है कि पर्याप्त स्वास्थ्य सुविधाएं रखी गई हैं. डॉक्टरों के साथ पैरा मेडिकल स्टाफ की भी टीमें गठित की गई हैं. स्वास्थ्य मंत्री ने कहा है कि चारों धामों में डॉक्टरों की टीम है और मेडिकल स्टाफ भी है. इसी के साथ उनका कहना है कि संस्थागत मृत्यु नहीं हुई है. इसका मतलब हॉस्पिटल में आकर किसी यात्री की मृत्यु नहीं हुई है. उन्होंने कहा है कि 2 लाख से ज्यादा लोगों की स्क्रीनिंग यात्रा में की गई है. दूसरी तरफ प्रशासन का कहना है कि लोगों की लापरवाही भी है. यात्रा में तमाम तरह के निर्देश दिए गए हैं लेकिन लोग उसका पालन नहीं कर रहे हैं.


जानिए कहां हुईं कितनी मौतें?


केदारनाथ में मौत- 62
यमनोत्री- 24
गंगोत्री-14
बदरीनाथ- 22
हेमकुंड- 5


ये भी पढ़ें- Uttarakhand News: केदारनाथ धाम में हिमस्खलन होने से अटकीं भक्तों की सांसें, जानें- बार-बार क्यों हो रही ये घटना?