उत्तराखंड (Uttarakhand) के कार्यवाहक मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी (Pushkar Singh Dhami) ने आज दिल्ली में कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में उत्तराखंड की जनता ने एक मिथक तोड़ा है और लगातार दूसरी बार बीजेपी (BJP) की सरकार बनाई है. उन्होंने कहा कि सरकार गठन की प्रक्रिया चल रही है. केंद्रीय नेतृत्व इसे (मुख्यमंत्री के चेहरे पर) तय करेगा. 

बता दें कि उत्तराखंड के कार्यवाहक मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी रविवार को गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात करेंगे. वहीं प्रदेश के कार्यवाहक मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि 24 मार्च को विधानसभा का कार्यकाल पूरा हो रहा है. एक प्रक्रिया के तहत कल शपथ ग्रहण का समारोह रखा गया है. उन्होंने कहा कि विधायक दल की बैठक सोमवार शाम को होगी.

वहीं उत्तराखंड बीजेपी अध्यक्ष मदन कौशिक ने कहा कि विधानसभा के सभी नवनिर्वाचित सदस्य कल सुबह 11 बजे विधानसभा में शपथ लेंगे.

उत्तराखंड में मुख्यमंत्री कौन बनेगा इसके जवाब में उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत में कहा कि मैं तो पहले ही लाइन में नहीं हूं  मैंने तो चुनाव ही नहीं लड़ा है. भाजपा का मुख्यमंत्री बनेगा और ज़ोरदार बनेगा. 

बीजेपी सरकार के शपथ ग्रहण समारोह को बड़े इवेंट के तौर पर बनाने की तैयारी 

उत्तराखंड में भारतीय जनता पार्टी (BJP) सरकार के शपथ ग्रहण समारोह को बड़े इवेंट के तौर पर बनाने की तैयारी कर रही है. शपथ ग्रहण समारोह को ऐतिहासिक बनाने का खाका तैयार कर लिया गया है.

इसको लेकर देहरादून स्थित भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश मुख्यालय में प्रदेश महामंत्री (संगठन) अजय कुमार ने बैठक की जिसमें तमाम पदाधिकारी मौजूद थे. जिस तरह राज्य में दशकों से चला आ रहा मिथक तोड़कर दोबारा भारी बहुमत से सत्ता में वापसी की है यह अपने आप में ऐतिहासिक है, इस वजह से बीजेपी शपथ ग्रहण समारोह को भी ऐतिहासिक बनाने की तैयारी में है.

इसे भी पढ़ें:

Ramnagar News: सीतावनी जोन बंद होने से बिना घूमे वापस लौटे पर्यटक, जिम कॉर्बेट में बुकिंग फुल होने से हुई परेशानी