राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रमुख मोहन भागवत शनिवार को गोरखपुर पहुंचे. उत्तर प्रदेश के कार्यवाहक मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उनसे मुलाकात की. दोनों की मुलाकात करीब 40 मिनट तक चली. योगी आदित्यनाथ 25 मार्च को मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने वाले हैं.इससे पहले उनकी मोहन भागवत से हुई मुलाकात को महत्वपूर्ण माना जा रहा है.विधानसभा चुनाव में मिली जीत के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और संघ प्रमुख मोहन भागवत की यह पहली मुलाकात है.भागवत आरएसएस के कार्यक्रम में शामिल होने के लिए गोरखपुर पहुंचे हैं.


गोरखपुर क्यों गए हैं आरएसएस प्रमुख


आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत होली के दिन गोरखपुर पहुंचे. वो संघ कार्यालय माधव धाम में रुके हैं. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शाम 7 बजे माधव धाम पहुंचे मोहन भागवत से मुलाकात की.दोनों नेताओं ने करीब 40 मिनट तक बातचीत की. मुख्यमंत्री वहां से 7 बजकर 40 मिनट पर रवाना हो गए. योगी आदित्यनाथ 25 मार्च को दूसरी बार मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने वाले हैं. ऐसे में यह मुलाकात काफी अहम मानी जा रही है.कहा जा रहा है कि इस दौरान भागवत और योगी ने सामाजिक और राजनीतिक मुद्दों पर चर्चा की. उनसे मिलने पहुंचे मुख्यमंत्री योगी योगी आदित्यनाथ ने संघ प्रमुख को शपथ ग्रहण का निमंत्रण भी दिया.


Uttarakhand Politics: उतराखंड में नई सरकार का शपथ ग्रहण समारोह जल्द, PM Modi सहित ये दिग्गज नेता हो सकते हैं शामिल


आरएसएस प्रमुख का गोरखपुर में क्या कार्यक्रम है


संघ प्रमुख गोरखपुर में मंगलवार तक रहेंगे. वो 20 और 21 मार्च को संगठन श्रेणी और जागरण श्रेणी की बैठक लेंगे. इसमें प्रांत कार्यकारिणी शामिल होगी.यह बैठक माधव भवन में होगी.संघ चालक गोरक्ष प्रांत के कार्यकर्ताओं की बैठक में उनके कार्यों की समीक्षा करेंगे.वो 22 मार्च की शाम गुरु गंभीरनाथ प्रेक्षागृह में होने वाले कुटुंब प्रबोधन कार्यक्रम को संबोधित करेंगे.इस कार्यक्रम में स्वयंसेवक और उनके परिजन हिस्सा लेंगे.इस कार्यक्रम में करीब 1000 लोगों को बुलाया गया है.


UP MLC Election 2022 : उत्तर प्रदेश विधान परिषद चुनाव के लिए बीजेपी ने जारी की 30 उम्मीदवारों की लिस्ट, दूसरे दलों से आए नेताओं को भी टिकट


विधानसभा चुनाव में मिली जीत के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और संघ प्रमुख मोहन भागवत की यह पहली मुलाकात है.संघ प्रमुख के तौर पर मोहन भागवत पांचवीं बार गोरखपुर पहुंचे हैं. पहली बार वह कार्यकारी मंडल की बैठक में हिस्सा लेने गोरखपुर गए थे.इसमें देश भर के संघ के पदाधिकारी गोरखपुर में जुटे थे.दूसरी, तीसरी और चौथी बार वह गोरक्ष प्रांत की बैठक के लिए गोरखपुर आए थे.