Uttarakhand Budget 2023: उत्तराखंड की पुष्कर सिंह धामी (Pushkar Singh Dhami) सरकार ने बुधवार को अपना पहला पूर्ण बजट पेश किया है. ग्रीष्मकालीन राजधानी गैंरसैंण (Gairsain) में हो रहे विधानसभा सत्र में राज्य के वित्त मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल (Premchand Aggarwal) ने बजट पेश किया है. वित्त मंत्री ने करीब 79 हजार करोड़ का बजट पेश किया है. 


बजट में क्या है खास?
1- एनसीसी कैडर पर भत्ता बढ़ाने का एलान किया गया है.


2- अनुसूचित जाति के छात्रों के लिए फ्री में किताबें देने का एलान किया गया है. उच्च शिक्षा में प्रोत्साहन राशि के लिए 10 करोड़ रुपए का प्रावधान किया गया है.


3- सौर ऊर्जा को बढ़ाने के प्रयास किया जाएगा.


4- जी-20 के लिए 100 करोड़ रुपए का प्रावधान किया गया है.


5- महिला और बच्चों के पोषण पर बजट में खास फोकस किया गया है. इसके लिए बजट में 43 करोड़ के ज्यादा का प्रावधान किया गया है.


6- नवंबर 2022 के बाद से राज्य में आंगनबाड़ी वर्कर्स के मानदेय में बढ़ोतरी का एलान किया गया है.


7- सात बिंदु को बजट में विशेष स्थान दिया गया है. बजट में सड़क और वायु कनेक्टिविटी को बढ़ाने के लिए प्रयास किए जा रहे है.


8- बजट में रोजगार के अलावा स्वरोजगार पर फोकस है. स्वरोजगार के लिए बजट में 40 करोड़ रुपए का प्रावधान किया गया है.


9- ऑर्गेनिक खेती को बढ़ावा देने के साथ-साथ इंटरनेट कनेक्टिविटी बढ़ाने लिए प्रयास किए जा रहे हैं.


10- राज्य युवा छात्रवृत्ति हेतु 5 करोड़, बालिका साइकिल योजना में 15 करोड़ और अनुसूचित जाति के लिए आठ करोड़ रुपए का प्रावधान है.


UP Politics: अखिलेश यादव पर भड़कीं मायावती, BSP को BJP की 'B' टीम बताने पर किया पलटवार


क्या बोले वित्त मंत्री?
बजट पेश करते हुए वित्त मंत्री ने कहा है कि प्रदेश सरकार ने सशक्त उत्तराखंड का संकल्प लिया है. जिससे हर गरीब तक राज्य सरकार को योजनाएं पहुंचे और उनका लाभ उन्हें मिल सके. प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में राज्य का विकास हो रहा है, राज्य सरकार भी बेहतर काम कर रही है. 2025 तक राज्य को श्रेष्ठ राज्य बनना है. युवा शक्ति के विकास के लिए बड़े प्रवधान लिए गए हैं. शिक्षा, रोजगार और खेल के क्षेत्र में बेहतर काम किया जा रहा है.