Uttar Pradesh News: दिल्ली का कनॉट प्लेस अपनी खूबसूरती और चकाचौंध के लिए देश सहित पूरी दुनिया में मशहूर है. इसे देखने के लिए राजधानी के अलावा दूसरे राज्यों से भी भारी संख्या में लोग पहुंचते हैं. वहीं अब उत्तर प्रदेश की औद्योगिक राजधानी के रूप में पहचान बन चुके नोएडा (Noida) में भी एक कनॉट प्लेस (Connaught Place) बाजार को तैयार करने के विषय पर आधारित प्रस्ताव को आगे बढ़ा दिया गया है. नोएडा सेक्टर 18 स्थित बाजार के व्यापारी एसोसिएशन ने नोएडा प्राधिकरण (Noida Authority) के अधिकारियों से इसकी मांग की थी और नोएडा प्राधिकरण द्वारा इस प्रस्ताव को स्वीकार भी कर लिया गया है.


एनसीआर का सबसे चर्चित मार्केट नोएडा सेक्टर -18
नोएडा सेक्टर 18 स्थित मार्केट में गौतम बुध नगर से ही  नहीं बल्कि एनसीआर और अन्य जिलों से लोग भारी संख्या में खरीदारी के लिए पहुंचते हैं. इसको देखते हुए व्यापारी एसोसिएशन के अध्यक्ष सुशील कुमार जैन ने नोएडा सेक्टर 18 के बाजार को दिल्ली के कनॉट प्लेस की तर्ज पर विकसित और सौंदर्यीकरण के लिए मांग की है. उनका कहना है कि इस मार्केट में  दूर-दराज से लोग आते हैं और अगर  इस बाजार को नए तर्ज पर आकर्षक बनाया जाएगा तो यह आर्थिक दृष्टिकोण के साथ-साथ अन्य क्षेत्रों के लिए भी काफी प्रभावी होगा. इस बाजार को दिल्ली के कनॉट प्लेस की तर्ज पर विकसित करने के लिए काफी लंबे समय से व्यापारी एसोसिएशन द्वारा मांग की जा रही थी और इस मांग पर नोएडा प्राधिकरण ने अपनी सहमति जताई है.


तिरंगा लहराने के साथ जगमग हो नोएडा 18 का बाजार
नोएडा 18 स्थित बाजार के कारोबारी नदीम अहमद ने एबीपी लाइव से बातचीत के दौरान कहा कि, हम सभी की यह मांग काफी लंबे समय से है कि इस प्रमुख बाजार को दिल्ली के कनॉट प्लेस जैसा आकर्षक बनाया जाए . इस बाजार में एमपी थिएटर, लाइटिंग व्यवस्था और प्रवेश द्वार बनाया जाए. इसके अलावा लोगों की रूचि का ख्याल रखते हुए मार्केट में सेल्फी प्वाइंट भी बने और दिल्ली के कनॉट प्लेस जैसा एक ऊंचा तिरंगा भी मार्केट में फहराया जाए . नोएडा प्राधिकरण की तरफ से प्रस्ताव को स्वीकार करने के बाद व्यापारी एसोसिएशन काफी उत्साहित है.


UP Politics: यूपी बीजेपी के नए संगठन के एलान में देरी क्यों? दिल्ली पहुंचे भूपेंद्र चौधरी तो बढ़ी हलचल