UP News: लखनऊ (Lucknow) में एमपी-एमएलए कोर्ट (MP-MLA Court) ने माफिया मुख्तार अंसारी (Mukhtar Ansari) के विधायक बेटे अब्बास अंसारी (Abbas Ansari) को गिरफ्तार करने के लिए 25 अगस्त तक का समय दिया है. इस बीच अब लखनऊ पुलिस (Lucknow Police) ने विधायक को गिरफ्तार करने के लिए पूरी ताकत झोंक दी है. उनकी तालश में लखनऊ कमिश्नरेट ने 84 पुलिसकर्मियों समेत कुल आठ टीमें लगाई हैं. 


अब्बास अंसारी की तलाश कर रही पुलिस की आठ टीमों बनाई गई हैं. हर टीम में एक इंस्पेक्टर, दो दारोगा और सात सिपाही शामिल हैं. इसके अलावा टीम में लखनऊ एसीपी जया शांडिल्य, गाजीपुर एसीपी राजकुमार सिंह, एसीपी क्राइम पंकज श्रीवास्तव और एसीपी साइबर सेल दिलीप कुमार भी शामिल हैं. 


UP Politics: लोकसभा चुनाव से पहले टूटेंगे सपा के विधायक? ओम प्रकाश राजभर ने किया बड़ा दावा


तीसरी बार कोर्ट से मिला समय
इससे पहले भी लखनऊ की एमपी-एमएलए कोर्ट ने पुलिस को 10 अगस्त तक गिरफ्तार करने का आदेश दिया था. उससे पहले भी कोर्ट ने पुलिस को 27 जुलाई तक का समय दिया था. अब तीसरी बार समय को बढ़ाकर 25 अगस्त किया गया है. इसके बाद भी अब तक गिरफ्तारी नहीं होने और पुलिस की नाकामी पर भी सवाल उठ रहे हैं. 


इस दौरान पुलिस दिल्ली, लखनऊ, जौनपुर, मिर्जापुर, गाजीपुर, मऊ समेत तमाम जगहों पर छापेमारी कर रही है. इसके अलावा पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कई जिलों में छापेमारी चल रही है. इसके बावजूद उसका कोई पता नहीं चल रहा है. इस दौरान पुलिस ने अदालत में फरार घोषित करने के लिए अर्जी दी थी, जिसे कोर्ट ने खारिज कर दिया है. कोर्ट का कहना है कि अभी फरार घोषित नहीं किया जाएगा.


वहीं दूसरी ओर अब्बास अंसारी के वकील लगातार जमानत लेने के प्रयास में लगे हुए हैं. वहीं कोर्ट का कहना है कि अगर वकील उसके संपर्क में हैं तो पुलिस कैसे नहीं संपर्क कर पा रही है. ऐसे में कोर्ट ने इस बार चेतवानी देते हुए समय को बढ़ाया है. माना जा रहा है कि अगर पुलिस इस बार भी नहीं पकड़ पाती है तो महानगर पुलिस पर कोर्ट कोई कार्रवाई कर सकता है.


ये भी पढ़ें-


UP Politics: क्या नीतीश कुमार को चुनौती देने पटना आ रहे हैं ओम प्रकाश राजभर, सुभासपा प्रमुख के एलान से शुरू हुई चर्चा