Uttarakhand Assembly Election 2022: चमोली के जिला मुख्यालय गोपेश्वर में मंहगाई और बेरोजगारी के विरोध में कांग्रेस पार्टी की ओर से आज आहुत रैली और जनसभा का आयोजन किया गया. रैली को संबोधित करते हुए पूर्व कैबिनेट मंत्री राजेंद्र सिंह भंडारी ने कहा, "देश और प्रदेश में बढ़ती मंहगाई और बेरोजगारी को रोकने के लिए कांग्रेस को सत्ता में लाना हम सब की जिम्मेदारी है". इस दौरान चमोली जनपद के अलग-अलग हिस्सों से हजारों लोग रैली में शामिल हुए.  



बीजेपी को दी चुनौती
गोपेश्वर बस स्टेशन में जनसभा को संबोधित करते हुए पूर्व काबीना मंत्री ने कहा कि इस बार की लड़ाई असत्य पर सत्य की विजय और मान सम्मान की. उन्होंने कहा कि वे मंच से बीजेपी को चुनौती दे रहे हैं कि एक भी ऐसा काम इन पांच सालों में गोपेश्वर जिला मुख्यालय के लिए गिनवा दें जो उनकी ओर से सौगात रही हो. उन्होंने कहा कि जनता के साथ छलावा कर बीजेपी ने सत्ता काबिज की है. इन पांच सालों में विकास का एक भी काम नहीं किया जिसे जनता याद रख सके. चमोली जिले के तमाम चिकित्सालयों से डाक्टरों के स्थानांतरण कर हमारे स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ करने का काम किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि आज देश के अंदर मां बहनें अपने को असुरक्षित महसूस कर रही हैं. बेरोजगारों के साथ छलावा किया गया.

महंगाई चरम पर
पूर्व मंत्री ने कहा कि मंहगाई को कम करने और प्रति वर्ष दो करोड़ लोगों को रोजगार देने के नाम पर बीजेपी सत्ता में आयी थी. आज वही महंगाई चरम पर पहुंच गई है. मंहगाई की सबसे ज्यादा मार महिलाएं झेल रही हैं. उनके किचन का बजट गड़बड़ा गया है. इसलिए ऐसी सरकार को सत्ता में बने रहने का कोई अधिकार नहीं है. उन्होंने कहा कि यदि बद्रीनाथ विधानसभा की जनता उनको अपना आशीर्वाद देती है तो कांग्रेस की सरकार सत्ता में आएगी. भंडारी ने कहा कि वह रूकी हुई सड़को को आगे बढ़ाने, घाट के आंदोलनकारियों के मुकदमें वापस लेने, जोशीमठ और पीपलकोटी में स्टेडियम बनाने का वादा कर रहे हैं.


ये भी पढ़ें-


JP Nadda Meeting: बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने 22 कमेटी और विभाग प्रमुखों के साथ की बैठक, 2022 विधानसभा चुनाव को लेकर तैयार की रणनीति


Lakhimpur Case: चार्जशीट में बेटे का नाम आने के बाद टेनी पर भड़के राकेश टिकैत, सरकार से की यह मांग