Char Dham Yatra 2024: उत्तराखंड में 11 मई से मौसम बदलने के आसार है. मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून का पूर्वानुमान है कि 11 से 13 मई तक प्रदेश भर में हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है. लेकिन उच्च हिमालय क्षेत्र में अच्छी बारिश होती है. ऐसे में इसका चारधाम यात्रा पर भी फर्क पड़ सकता है. मौसम विभाग के निदेशक विक्रम सिंह ने बताया कि जो भी यात्री चारधाम यात्रा पर आ रहे है. उनको पूरी तैयारी के साथ आना होगा क्योंकि 10 मई से उत्तराखंड में चारधाम यात्रा की शुरुआत हो रही है और 11 मई से मौसम का मिजाज बदल जाएगा. खासकर उच्च हिमालय क्षेत्र में बारिश होने के ज्यादा आसार है.


बारिश के होने से तापमान में गिरावट होगी और ठंड भी बढ़ेगी. बारिश से ठंड बढ़ने के भी आसार. मौसम विज्ञान केंद्र के निर्देशक विक्रम सिंह ने एबीपी लाइव से बात करते हुए यह भी बताया कि 11 मई से पहले भी प्रदेश के कुछ हिस्सों में बारिश की कुछ एक्टिविटी रहेगी, लेकिन 11 मई से ये और बढ़ेगी उन्होंने बताया कि चारधाम लोकेशन में सुबह, के समय बारिश की एक्टिविटी ज्यादा नहीं होगी. आपको ये भी बता दें कि चार धाम और हेमकुंड साहिब की यात्रा के लिए 6 मई तक 20,91,011 श्रद्धालुओं ने ऑनलाइन पंजीकरण कराया है.


सभी यात्री तैयारी के साथ आए यहां
 विक्रम सिंह ने यह भी  कहा कि इस दौरान हेली सर्विस में भी बहुत ज्यादा दिक्कत नहीं होगी. लेकिन दिन और शाम के समय मौसम में बदलाव होगा. बारिश के आसार बन रहे है ऐसी स्थिति में चार धाम लोकेशन पर आने वाले यात्रियों के लिए थोड़ी दिक्कतें हो सकती है. इसलिए यात्रियों से सभी तैयारी के साथ आने की अपील की गई है, ताकि उनको कोई परेशानी न हो.वही यात्रा के दौरान यात्रियों की सुविधाओं को लेकर राज्य सरकार ने सभी विभागों को दिशा निर्देश दिए है.


ये भी पढ़ें: रायबरेली में प्रियंका ने याद किया 103 साल पुराना इतिहास, इमरजेंसी का जिक्र किए बिना कही बड़ी बात