Dehradun-Pithoragarh RCS-UDAN: उत्तराखंड में देहरादून से पिथौरागढ़ के लिए प्रस्तावित फ्लाइबिग का आज से शुभारंभ हो गया. केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया और उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने हरी झंडी दिखाकर RCS-उड़ान के तहत देहरादून-पिथौरागढ़ मार्ग का उद्घाटन किया. सीएम पुष्कर सिंह धामीख़ुद इस फ़्लाइट का शुभारंभ करने के बाद इस फ़्लाइट से सवार होकर पिथौरागढ़ तक गए. 


देहरादून पिथौरागढ़ के बीच फ्लाईबिग कंपनी की 19 सीटर फ़्लाइट की शुरुआत हुई. फ़्लाइट का उद्घाटन करने के बाद सीएम धामी ख़ुद पहली फ़्लाइट से देहरादून से पिथौरागढ़ पहुंचे, जिसके बाद उन्होंने यहां आयोजित कार्यक्रम में भी हिस्सा लिया. इस अवसर पर लोगों को संबोधित करते हुए सीएम धामी ने कहा कि उत्तराखंड धार्मिक और पर्यटन के क्षेत्र में बहुत महत्वपूर्ण राज्य है. 


हवाई मार्ग से बढ़ेगा पर्यटन
सीएम पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि, राज्य सरकार के प्रयासों से श्रद्धालुओं और पर्यटकों को राज्य के अंदर आवागमन की हर सुविधा मिले, हर प्रकार से उनका यहां के देव दर्शन और पर्यटकों स्थलों पर आना-जाना आसान हो. सहजता और सरलता से हैं. इसमें इस हवाई मार्ग के लोगों को काफी सहूलियत मिलेगी. 



कुमाऊं और गढ़वाल को देहरादून से जोड़ा
इस अवसर पर केंद्रीय विमान मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने भी अपनी बात रखी. उन्होंने कहा, :आज हम उत्तराखंड से सबसे खूबसूरत क्षेत्र कुमाऊं एक हीरा कहलाता है. आज हम प्राकृतिक सुंदरता की बात करे तो कुमाऊं और गढ़वाल इन दोनों को आज हवाई सुविधा से जोड़ रहे हैं." सिंधिया ने फ्लाईबिग के कैप्टन संजय मंडाविया को भी धन्यवाद और बधाई दी. 



केंद्रीय मंत्री ने कहा, "इस 19 सीटर विमान के जरिए हम इन दोनों गंतव्यों को जोड़ने जा रहे हैं. पहली उड़ान पिथौरागढ़ से भी होगी, जहां 1600 मीटर का रनवे है और हमने वहां 7 करोड़ रुपये का निवेश किया है. यह सेवा सप्ताह में तीन दिन सोमवार, मंगलवार और शुक्रवार के लिए होगी और जो क्षेत्र ग्यारह घंटे का फ़ासला तय करने में हम लोगों को लगता था आज वहां ख़ुद मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी जी सिर्फ़ एक घंटे में वायु उड़ान से पहुंच चुके हैं."


UP Politics: बीजेपी के इस फैसले से पार्टी में बढ़ी नाराजगी, लोकसभा चुनाव में '400 पार' को हो सकता नुकसान