UP Zila Panchayat Adhyaksh E-Conclave LIVE: पहली बार एक मंच पर, 75 जिलों के पंचायत अध्यक्ष, जानिए- अपने इलाके का एक्शन प्लान

UP Zila Panchayat Adhyaksh E-Conclave on abp ganga LIVE: यूपी चुनाव से पहले जिला पंचायत अध्यक्ष से जानिए अपने इलाके का एक्शन प्लान. आपके चैनल एबीपी गंगा पर जिला पंचायत अध्यक्ष 'e-कॉन्क्लेव'.

एबीपी गंगा Last Updated: 26 Sep 2021 02:17 PM

बैकग्राउंड

UP Zila Panchayat Adhyaksh E-Conclave on abp ganga: आबादी के लिहाज से देश के सबसे बड़े सूबे उत्तर प्रदेश में अगले साल यानि 2022 में विधानसभा के चुनाव होने हैं....More

विकास के कार्य किए जा रहे हैं- ओम प्रकाश

लखीमपुर खीरी से जिला पंचायत अध्यक्ष ओम प्रकाश ने कहा कि बजट आ गया है और कार्ययोजना बन रही है. विकास के कार्य किए जा रहे हैं. जल निकास, सड़कें, विद्यालय और गुणवत्ता वाले कार्य किए जा रहे हैं. शिक्षा के क्षेत्र में ज्यादा काम किया जा रहा है. लोगों का बराबर सहयोग मिल रहा है.