UP International Film City News: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के ड्रीम प्रोजेक्ट फिल्म सिटी की टेक्निकल बिड शुक्रवार (5 जनवरी) को खोली गई. इसमें देश और विदेश की चार कंपनियों ने अपनी बिड लगाई है. जल्द ही इसकी फाइनेंसियल बिड खोली जाएगी, तब पता चलेगा कि किस कंपनी को 230 एकड़ में फिल्म सिटी के प्रथम चरण के निर्माण का कार्य सौंपा जाएगा. टेक्निकल बिड यमुना एक्सप्रेस वे औद्योगिक विकास प्राधिकरण (YEIDA) कार्यालय के सभाकक्ष में खोली गई. 


यमुना प्राधिकरण क्षेत्र के सेक्टर 21 में प्रथम चरण में 230 एकड़ में स्थापित की जा रही इस अंतर्राष्ट्रीय फिल्म सिटी परियोजना के लिए बिड जमा करने की अंतिम तारीख 5 जनवरी दोपहर 3:00 बजे तक थी. टेक्निकल बिड प्राधिकरण कार्यालय के सभाकक्ष में खोली गई. बता दें कि, यमुना एक्सप्रेस वे औद्योगिक विकास प्राधिकरण द्वारा अंतर्राष्ट्रीय फिल्म सिटी परियोजना की स्थापना के लिए 30 सितंबर 2023 को अंतर्राष्ट्रीय बिड जारी की गई थी. 


शुक्रवार को खोली गई इन कंपनियों की बिड


प्राधिकरण के सेक्टर 21 में स्थापित की जा रही हैं फिल्म सिटी परियोजना का कुल एरिया 1000 एकड़ का है और इसके प्रथम चरण में 230 एकड़ में फिल्म सिटी स्थापित की जा रही है. शुक्रवार को मिली चार बिड में- 1. सुपरसोनिक टेक्नोबिड प्राइवेट लिमिटेड (मैड्डॉक फिल्म्स, केप ऑफ गॉड फिल्म्स एलएलपी एंड अदर), 2. बेवियू प्रोजेक्ट्स एलएलपी (बोनी कपूर एंड अदर), 3 सुपर कैसेट्स इंडस्ट्रीज प्राइवेट लिमिटेड (टी सीरीज), 4. फोर लायंस फिल्म्स प्राइवेट लिमिटेड (केसी बोकाडिया एंड अदर) कंपनियों की बिड शामिल है. 


सीएम योगी की महत्त्वाकांक्षी परियोजनाओं में एक


अंतर्राष्ट्रीय फिल्म सिटी उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ की महत्त्वाकांक्षी परियोजनाओं में एक है. यमुना अथॉरिटी को प्राप्त चारों बिड्स का अब प्राधिकरण स्तर पर तकनीकी परीक्षण किया जाएगा, इसके बाद नियमानुसार वित्तीय बिड खोलने की कार्यवाही की जायेगी. 


ये भी पढ़ें- 


Ram Mandir Opening: राम मंदिर की नींव 1000 साल तक रहेगी वैसी की वैसी, चंपत राय ने निर्माण कार्य को लेकर दी अहम जानकारी