UP Weather News: उत्तर प्रदेश के पश्चिमी इलाकों में इस बार अच्छी बारिश हुई है, लेकिन पूर्वांचल (Purvanchal) के इलाकों में सूखे के हालात बने हुए हैं. वहीं मौसम विभाग (IMD) ने शुनिवार को राज्य के 50 जिलों में बारिश की संभावना को लेकर येलो अलर्ट (Yellow) जारी किया है. इन जिलों में बारिश की संभावना के साथ वज्रपात भी हो सकता है. वहीं राज्य के शामली (Shamli), मुजफ्फरनगर (Muzaffarnagar), बागपत (Baghpat), मेरठ (Meerut) और बिजनौर (Bijnor) में भारी बारिश की संभावना जताई गई है. 

विभाग ने उत्तर प्रदेश के बांदा, चित्रकूट, कौशांबी, प्रयागराज, फतेहपुर, प्रतापगढ़, सोनभद्र, मिर्जापुर, चंदौली, वाराणसी, संत रविदास नगर, जौनपुर, श्रावस्ती, बहराइच, लखीमपुर, सीतापुर, हरदोई, कानपुर देहात, कानपुर शहर, राय बरेली, अमेठी, सहारनपुर, शामली, मुज्जफरपुर, बागपत, मेरठ, गाजियाबाद, हापुड़, नोएडा, बुलंदशहर, अलीगढ़, मथुरा, हथरस, आगरा, इटावा, औरैया, बिजनौर, अमरोहा, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर, शामली, बदायूं, जालौन, हमीरपुर, महोबा, झांसी और ललीतपुर में बारिश को लेकर येलो अलर्ट जारी किया है. यूपी में शनिवार को भी राज्य के पश्चिमी इलाकों में ही ज्यादा बारिश की आशंका है. वहीं पूर्वांचल के बड़े इलाकों में बारिश की संभावना काफी कम है.

लखनऊराजधानी लखनऊ में भी शनिवार को बारिश की संभावना है. यहां पूरे दिन बादल छाए रहने की बात संभावना जताई गई है. जिले का न्यूनतम तापमान 31 डिग्री और अधिकतम तापमान 36 डिग्री रहने की संभावना है. बीते दिनों से लगातार हुई बारिश के बाद यहां प्रदुषण का स्तर बहुत अच्छा है. शनिवार की सुबह जिले का AQI 29 रिकार्ड किया गया. 

वाराणसीवाराणसी में शनिवार को अच्छी बारिश की संभावना है. हालांकि पूरे दिन आसमान में बादल छाए रहने की मौसम विभाग के ओर से बताई गई है. यहां अधिकतम तापमान 36 डिग्री और न्यूनतम तापमान 30 डिग्री तक रहने की संभावना है. इसके अलावा जिले का AQI शनिवार की सुबह 30 रिकार्ड किया गया है. 

ये भी पढ़ें-

Congress Protest: 'रामभक्तों के अपमान के लिए देश से माफी मांगें', काले कपड़े में कांग्रेस के प्रदर्शन पर बोले CM योगी

Tiranga Yatra: 'तिरंगा के बहाने दंगा करा सकती है बीजेपी', अखिलेश यादव का संगीन आरोप