Varanasi News: काशी हिन्दू विश्विद्यालय (बीएचयू) में उस वक्त हंगामा खड़ा हो गया जब  उर्दू विभाग द्वारा उर्दू दिवस पर आयोजित वेबिनार के पोस्टर पर महामना मालवीय की तस्वीर की जगह पाकिस्तान के कवि एवं शायर अल्लामा इकबाल मसूदी की तस्वीर लगा दी. हंगामे को बढ़ता हुआ देख कॉलेज प्रशासन ने छात्रों को मामले की जांच कराने का भरोसा दिलाया है.  


उर्दू विभाग में होने वाले सेमिनार के पोस्टर पर ऐतराज


बीएचयू के उर्दू विभाग में उर्दू दिवस पर जारी पोस्टर को लेकर विवाद उस वक्त बढ़ गया जब विभाग द्वारा आयोजित वेबिनार के आमंत्रण पत्र से महामना की तस्वीर गायब हो गई. एबीवीपी छात्रों ने इस पोस्टर को सोशल मीडिया पर वायरल किया और ऐतराज जताया.


बीएचयू प्रशासन ने लिया संज्ञान


मामला जब प्रकाश में आया और छात्रों ने बीएचयू प्रशासन से शिकायत की तो पहले तो बात को दबाने का प्रयास किया गया. लेकिन जब छात्रों का दबाव बढ़ा तो एचओडी उर्दू विभाग को नोटिस जारी किया गया इसके साथ ही जांच कमेटी गठित कर 3 दिन में जांच रिपोर्ट देने की बात कही गई.


मामले को लेकर छात्रों में आक्रोश


एबीवीपी छात्रों की माने तो उन्हें आमंत्रण पर जो तस्वीर लगी थी उस पर आपत्ति है. भारत पाक बंटवारे के दौरान भूमिका अदा करने वाले की तस्वीर पोस्टर पर लगाना और महामना की तस्वीर ना लगना छात्रों को गलत लगा. छात्रों की माने तो जब तक दोषियों पर कार्रवाई नहीं होती विरोध जारी रहेगा.


ये भी पढ़ें-


UP Election 2022: शिवपाल यादव ने समाजवादी पार्टी से गठबंधन के लिए रखी शर्त, अखिलेश यादव को लेकर दिया ये बयान


Delhi News: दिल्ली पुलिस की मिली बड़ी कामयाबी, 3 करोड़ रुपए की हेरोइन के साथ तीन आरोपियों को किया गिरफ्तार