Sultanpur News: देश में तीन तलाक पर सख्त कानून बनाए जाने के बावजूद यूपी से तीन तलाक के मामले लगातार सामने आ रहे हैं. ताजा मामला सामने आया है सुलतानपुर से जहां एक नवविवाहिता को पति ने तीन तलाक दे दिया है. इतना ही नहीं तलाक देने के बाद भी पति पत्नी और उसके परिवार को लगातार प्रताड़ित कर रहा है. फिलहाल पीड़ित पत्नी ने पुलिस अधीक्षक से मिलकर न्याय की गुहार लगाई है. वहीं पुलिस मामले की जांच कर कार्रवाई की बात कह रही है.


इस वजह से पति ने दिया तीन तलाक


दरअसल गोसाईंगंज थानाक्षेत्र के तियरी गांव की रहने वाली एक युवती को उसकी बुआ ने अपने बेटे मुगीस अहमद से निकाह करने का का प्रस्ताव भेजा था. लेकिन मुगीस की हरकतों को देखते हुए युवती के परिवार वालों ने इस निकाह से इनकार कर दिया. फिर परिवार और रिश्तेदारों के दबाव में आकर युवती का निकाह बीती 4 जुलाई को मुगीस से करा दिया गया. निकाह के कुछ वक्त बाद ही उसके पति और ससुराल वालों ने उसे परेशान करना शुरू कर दिया. इतना ही नहीं उसे ये भी पता चल गया कि मुगीस का किसी और युवती से प्रेम प्रसंग चल रहा है. इसी बीच बीते 23 सितम्बर को परिवार के सामने ही मुगीस ने युवती को तीन बार तलाक बोल कर उसे घर से निकाल दिया.


पुलिस अधीक्षक से पीड़िता ने लगाई न्याय की गुहार


तलाक देने के बाद पीड़ित युवती अपने मायके चली गई, लेकिन फिर भी पुलिस से शिकायत नहीं की गई. बीते 14 नवम्बर को पति मुगीस अपने परिवार वालों के साथ युवती के घर पहुंचा और उसपर अपने छोटे भाई से निकाह करने का दबाव बनाने लगा. युवती और उसके परिवार वालों ने मना किया तो पति मुगीस ने पहले तो व्हाट्सप्प पर धमकियां दी और उसके बाद इन सभी ने मिलकर पीड़ित युवती और इसके घर वालों की जमकर पिटाई कर दी. बता दें कि युवती के व्हाट्सएप्प पर तीन तलाक, दूसरी लड़की से प्रेम प्रसंग और धमकी देने का भी सबूत मौजूद है. वहीं जब पीड़ित परिवार न्याय की आस में गोसाईंगंज थाने पहुंचा तो वहां पुलिस ने उनके मामले पर कोई कार्रवाही नहीं की. लिहाजा युवती सोमवार को पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंची और उन्हें अपनी दास्तान सुनाई.


फिलहाल पुलिस अधीक्षक ने उसे न्याय संगत कार्रवाई करवाने का आश्वासन दिया है. पुलिस ने बताया कि फिलहाल मामले की जांच की जा रही है. और उसके बाद दोषी पाए जाने वालों पर कठोर कार्रवाई की जाएगी.


ये भी पढ़ें-


JPSC Preliminary Exam: जेपीएससी सिविल सेवा का पीटी रद्द करने की मांग, प्रदर्शनकारी अभ्यर्थियों पर पुलिस ने किया लाठीचार्ज


चिटफंड कंपनियों के निवेशकों को बड़ा तोहफा, सीएम बघेल ने वापस कराए ढाई करोड़ रुपये