UP News: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) और प्रगतिशील समाजवादी पार्टी (Pragatisheel Samajwadi Party) के गठबंधन में सियासी घमासान बढ़ते जा रहा है. बीते कुछ दिनों से सपा प्रमुख अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) और उनके चाचा शिवपाल सिंह यादव (Shivpal Singh Yadav) के बीच नाराजगी लगातार बढ़ती जा रही है. दोनों के बीच लगातार बढ़ती तलखी के बीच शिवपाल सिंह यादव ने मंगलवार को ईद की बधाई देते हुए अप्रत्यक्ष तौर रूप से अखिलेश यादव पर तीखा हमला बोला था. अब इस मामले पर मीडिया ने उनसे सवाल पूछा है. 


क्या रहा रिएक्शन?
लखनऊ पार्टी शिवपाल सिंह यादव कार्यकर्ताओं से मुलाकात करने पहुंचे. इस दौरान उनसे मीडिया ने कल के ट्वीट पर सवाल पुछा. मीडिया के सवाल पर शिवपाल सिंह यादव चुप रहे और वो आगे बढ़ गए. उन्होंने केवल कहा कि इसपर बात बैठकर करेंगे. माना जा रहा है कि अब शिवपाल यादव कुछ बड़ा फैसला लेने के मुड़ में हैं. 


Muzaffarnagar News: नदी किनारे मिले अधजले शव का खुला राज, पुलिस मुठभेड़ में दो बदमाश गिरफ्तार


क्या था ट्वीट?
वहीं ईद के दिन शिवपाल सिंह यादव ने लिखा था- "अपने सम्मान के न्यूनतम बिंदु पर जाकर मैंने उसे संतुष्ट करने का प्रयास किया! इसके बावजूद भी अगर नाराज हूं तो किस स्तर तक उसने हृदय को चोट दी होगी! हमने उसे चलना सिखाया.. और वो हमें रौंदते चला गया.. एक बार पुनः पुनर्गठन,आत्मविश्वास व सबके सहयोग की अप्रतिम शक्ति से ईद की मुबारकबाद."


दोनों में है नाराजगी
प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव अपने भतीजे और समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव से काफी नाराज चल रहे हैं. चाचा-भतीजे की नाराजगी अब जगजाहिर हो चुकी है. दरअसल शिवपाल सिंह यादव का कहना है कि समाजवादी पार्टी में लगातार उनकी उपेक्षा हो रही है.


ये भी पढ़ें-


CM Yogi Uttarakahnd Visit: छोटे भाई के बेटे के मुंडन कार्यक्रम में शामिल होंगे CM योगी, रिश्तेदारों और गांव वालों से भी करेंगे मुलाकात