UP News: रायबरेली में मंगलवार को शराब पीने के बाद चार लोगों की मौत हो गई है. जबकि कई अन्य की हालत गंभीर बताई जा रही है. मामला महराजगंज थाना इलाके के पहाड़पुर का है. पुलिस और प्रशासन के आला अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं. ये पूरा मामला एक जन्मदिन समारोह के बाद सामने आया है. 

क्या है मामलाबताते चले कि मंगलवार को पहाड़पुर के रहने वाले रामधनी के यहां बच्चे का जन्मदिन समारोह था. इसी समारोह में शराब पार्टी की गई. शराब पीने के बाद कई लोगों की हालत बिगड़ने लगी. देर शाम तक पूरे छत्ता गांव मजरे पहाड़पुर निवासी द्वारिका के पुत्र वंशीलाल, पहाड़पुर की रहने वाली 65 साल की सुखरानी, रामप्यारे के पुत्र सरोज यादव तथा पहाड़पुर के ही रहने वाले 48 साल के राम सुमेर जो गजोधर के पुत्र की मौत हो गयी. वहीं गांव के ही अशोक के पुत्र जितेंद्र उर्फ पंकज सिंह जिनकी उम्र 35 वर्ष है की हालत गंभीर है. जिनका इलाज सीएचसी महराजगंज में चल रहा. इसके अतिरिक्त कई अन्य लोगों की हालत गंभीर होने सूचना मिली है. बयाया जा रहा है कि इन सभी ने शराब पी थी जिसके बाद मौतें हुई हैं.

जिलाधिकारी ने कही ये बातेंजिलाधिकारी के मुताबिक एक कार्यक्रम के दौरान शराब पीने वालों की हालत बिगड़ गई है. जिनमें चार की मौत हुई है. कुछ लोगों ने बाहर से भी शराब खरीद कर पी थी. जिलाधिकारी ने बताया कि जहरीली शराब की आशंका है जिसकी जांच कराई जायेगी. उन्होंने बताया कि कुछ और लोग है जो सेवन किये थे. लेकिन हालत ठीक है. उन्हें एहतियातन पास के ही अस्पताल में भर्ती कराया गया है. मृतकों के शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए गए हैं. बता दें कि यूपी में चुनाव के दौरान पुलिस ऐसे मामलों पर काफी सख्त नजर रख रही है. इसके बाद भी ऐसी घटना सामने आई है. 

ये भी पढे़ंं-

UP Election 2022: RPN सिंह के पाला बदलने से बदल रहा राजनीतिक समीकरण, जानें 'राजा साहब' की कैसी रही है राजनीतिक पारी

UP Election 2022: सपा ने सीतापुर के मिश्रिख से भी उतारा उम्मीदवार, राजभर का दावा- हमारे निशान पर चुनाव लड़ेगा सपा का प्रत्याशी