Pryagraj Crime News: यूपी में योगी पार्ट टू में एक बार फिर से माफिया और अपराधी सरकार के निशाने पर आ गए हैं. इसी कड़ी में प्रयागराज (Prayagraj) में अंतर्राज्यीय गौ तस्कर और सपा ब्लाक प्रमुख के खिलाफ पुलिस का शिकंजा कसने लगा है. गौरतलब है कि भू माफिया घोषित हो चुके कौड़िहार के सपा ब्लाक प्रमुख मोहम्मद मुजफ्फर की पांच संपत्तियों के खिलाफ पुलिस ने कुर्की की कार्रवाई को अंजाम दिया है.  एसएसपी अजय कुमार की मौजूदगी में अपराध की काली कमाई से अर्जित करीब 5 करोड़ कीमत के 5 बड़े प्लॉटों, मकानों और दुकानों की कुर्की की गई. 


हिस्ट्रीशीटर अपराधी है मोहम्मद मुजफ्फर
मोहम्मद मुजफ्फर के आपराधिक इतिहास की अगर बात करें तो वह थाना पूरा मुफ्ती का हिस्ट्रीशीटर अपराधी है. उनका हिस्ट्रीशीट क्रमांक 15 B है, जिस पर इसके काले कारनामे दर्ज हैं. मोहम्मद मुजफ्फर पर करीब दो दर्जन आपराधिक मामले दर्ज हैं. मुजफ्फर कौड़िहार का ब्लाक प्रमुख भी है. उस पर आरोप है कि इसने गौतस्करी जैसे जघन्य अपराध से करोड़ों की काली कमाई कर मकान और दुकान खड़े कर लिए. मोहम्मद मुजफ्फर के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट 14(1) के तहत मुक़दमा दर्ज कर  कार्रवाई की गई है. काली कमाई से अर्जित प्रमुख 05 प्लॉटों और मकानों को ज़ब्त कर लिया गया है. कुर्क की गई संपत्तियों पर पुलिस ने नोटिस चस्पा कर थाना प्रभारी को प्रशासक नियुक्त कर दिया है. 

 

मोहम्मद मुजफ्फरपुर ने जेल में रहते हुए ब्लाक प्रमुख का चुनाव जीता था
सपा ब्लाक प्रमुख मोहम्मद मुजफ्फरपुर के खिलाफ विभिन्न थानों में 31 आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं. वह  पूरामुफ्ती और धूमनगंज थाने का हिस्ट्रीशीटर भी है. मोहम्मद मुजफ्फर उस समय सुर्खियों में आया था जब उसने न केवल समाजवादी पार्टी से ब्लॉक प्रमुख पद का टिकट हासिल किया था, बल्कि जेल में रहते हुए ब्लाक प्रमुख का चुनाव भी जीत लिया था. 


एसएसपी प्रयागराज अजय कुमार ने क्या कहा?
एसएसपी प्रयागराज अजय कुमार ने ज्यादा जानकारी देते हुए बताया कि एक कुख्यात अपराधी गौतस्कर माफिया मोहम्मद मुजफ्फर की तकरीबन पांच करोड़ से भी ज्यादा काली कमाई से अर्जित संपत्तियों को सरकार के पक्ष में कुर्क किया गया है. वह एक बहुत ही कुख्यात माफिया है जो  गौतस्करी के कामों में लिप्त था. उस पर करीब दो दर्जन मुकदमें दर्ज पाए गए हैं और वह थाना पुरा मुफ्ती का हिस्ट्रीशीटर माफिया है.  इसके खिलाफ गैंगस्टर एक्ट के तहत थाना पुरा मुफ्ती में केस  दर्ज हुआ था जिसकी जांच धूमनगंज से हो रही थी. 

 

एसएसपी ने कहा- टीम ने उसकी काली कमाई से अर्जित तमाम संपत्तियों का चिन्हिकरण किया जिसकी मार्केट में कीमत लगभग 5 से 6 करोड़ आंकी जा रही है.  इस समूचित संपत्ति को नियमानुसार गैंगस्टर एक्ट की धारा 14(1) तहत  जब्त कर लिया गया है, इस पर ताले लटका दिए गए हैं, अब इसको कोई खरीद बेच नहीं सकता है.  इस पर पुलिस का पहरा बैठा दिया गया है.

 

माफिया के खिलाफ आगे भी कार्रवाई जारी रहेगी- एसएसपी

एसएसपी ने आगे कहा कि इस माफिया के खिलाफ आगे भी कार्रवाई जारी रहेगा.  इसकी संपत्तियों का चिन्हाकन आगे भी जारी रहेगा.  ये माफिया अभी जेल में है और इसके पूरे रैकेट को तलाशा जा रहा है. उन्होंने कहा कि माफिया के  गुर्गों को तलाशा जा रहा है. एसएसपी ने ये भी कहा कि माफिया पर कार्रवाई से ये मैसेज भी देना चाहते हैं कोई भी अपराध करेगा माफियागिरी करेगा तो बच नहीं पाएगा.

 

उन्होंने कहा कि देर सबेर उस पर मुकदमा करके उसे जेल भेजा जाएगा और उसकी काली कमीई की संपत्तियों को जब्त किया जाएगा. उसके परिवार और रिश्तेदारों को भी परेशानियों का सामना करना पडेगा इसलिए सभी से गुजारिश है कि कोई अपराध ना करे अच्छे से जीवन व्यतीत करे मेहनत और इमानदारी से काम करें. 

ये भी पढ़ें