उत्तर प्रदेश पुलिस (Uttar Pradesh Police) की पुलिस सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर काफी एक्टिव रहती है. प्रदेश पुलिस अक्सर अपने ट्विटर (Twitter) हैंडल के जरिए लोगों को जागरूक करती रहती है. इस वजह से प्रदेश पुलिस के ट्विटर पर फॉलोअर्स की संख्या भी रिकॉर्ड तोड़ रही है. बता दें कि यूपी पुलिस के ट्विटर पर फॉलोअर्स की संख्या 20 लाख को क्रॉस कर गई है. देर रात यूपी पुलिस के ट्विटर पर फॉलोअर्स की संख्या 20 लाख 4 हजार से ज्यादा हो गई.


ट्विटर पर 20 लाख फॉलोअर्स होने पर यूपी पुलिस बेहद खुश


वहीं ट्विटर पर 20 लाख से ज्यादा फॉलोअर्स होने पर यूपी पुलिस बेहद खुश है.प्रदेश पुलिस द्वारा अपने आधिकारिक ट्विट हैंडल पर इस खुशी को अलग अंदाज में शेयर किया गया. यूपी पुलिस ने एक वीडियो पोस्ट किया है जिसमें एक बाइक पर सवार दो पुलिसकर्मी 2 माइलस्टोन को पार करते नजर आ रहे हैं. इसके साथ ही पोस्ट में लिखा गया है, “ हमारा ट्विटरवर्स दो मिलियन प्लस फैमिली के साथ साल 2022 में प्रवेश कर रहा है. जुड़ने वालों का सिलसिला जारी है. आपके अटूट प्यार और समर्थन के लिए आप में से हर एक के हम आभारी हैं. हमसे जुड़े रहिए.”






यूपी डीजीपी ने भी दी बधाई


वहीं यूपी पुलिस के ट्विटर हैंडल पर फॉलोअर्स की संख्या 20 लाख से ज्यादा होने पर प्रदेश पुलिस के मुखिया ने भी बधाई दी. डीजीपी ने यूपी पुलिस की वीडियो को शेयर करते हुए अपने बंधाई संदेश में ट्विटर पर पोस्ट में लिखा है, हमारे 'डिजिटल परिवार के सदस्यों' और टीम के सदस्यों @पुलिस जो इस महत्वपूर्ण यात्रा का हिस्सा रहे हैं को बधाई.  ऐसे ही आगे बढ़ते रहे और खुद को मजबूत बनाते रहें. आने वाले वर्षों में आपकी सेवा और बेहतर हो.”






पुलिस की लोकप्रियता में हो रहा है इजाफा


बहरहाल यूपी पुलिस के ट्विटर पर जिस तरह से फॉलोअर्स बढ़ रहे हैं उससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि पुलिस की पॉपुलैरिटी में इजाफा हो रहा है. वहीं यूपी पुलिस अपने सोशल मीडिया प्लेटफार्म के जरिए ज्यादा से ज्यादा लोगों तक अपनी बात भी पहुंचा पा रही है.


यह भी पढ़ें-


Bharat Biotech ने मांगी Nasal Vaccine के तीसरे स्टेज टेस्ट की इजाजत, Booster Dose के तौर पर लगेगी वैक्सीन


एक सोफे पर बैठे दिखे Mulayam Singh और Mohan Bhagwat, यूपी कांग्रेस ने कहा- नई सपा में 'स' का मतलब 'संघवाद'