OP Rajbhar On Loksabha Election 2024:सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (SBSP) के अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर (Om Prakash Rajbhar) ने रविवार को एलान किया था कि विपक्षी दल 2024 के लोकसभा चुनाव से पहले सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी के खिलाफ महागठबंधन बनाने के लिए एकजुट होंगे.


बीजेपी विरोधी सभी एंटी ग्रुप में होंगे शामिल- राजभर


राजभर रविवार को लखनऊ में संपन्न हुई एसबीएसपी कार्यकर्ताओं के लिए दो दिवसीय कार्यशाला से इतर बोल रहे थे.  पत्रकारों से बात करते हुए राजभर ने कहा, 'आप देख सकते हैं कि बंगाल में ममता जी (ममता बनर्जी) बीजेपी के खिलाफ हैं. मैं भी बीजेपी विरोधी हूं. बिहार में लालू जी, केजरीवाल (अरविंद), उद्धव ठाकरे और शरद पवार सभी बीजेपी विरोधी गुट में हैं. यह बीजेपी विरोधी गुट कहां जाएगा? वे सभी इस एंटी ग्रुप में होंगे.


बीजेपी विरोधी गठबंधन पर चर्चा के उद्धव ठाकरे से मिल चुका हूं- राजभर


उन्होंने यह भी कहा कि बीजेपी विरोधी गठबंधन पर चर्चा के लिए वह पहले ही महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री और शिवसेना अध्यक्ष उद्धव ठाकरे से मिल चुके हैं. शिवसेना के साथ गठबंधन की संभावना के बारे में बात करते हुए, राजभर ने कहा, “मिलना और प्रयास करना मेरा काम है. मैं पूरे विपक्ष को एक मंच पर लाने की कोशिश करता हूं..मैंने उत्तर प्रदेश में भी कोशिश की लेकिन अगर दूसरे नहीं माने तो मैं क्या कर सकता हूं.”


SBSP लोकसभा का चुनाव सपा नेतृत्व वाले गठबंधन के हिस्से के रूप में लड़ेगी- राजभर


उत्तर प्रदेश के पूर्व मंत्री ने कहा कि उनकी पार्टी समाजवादी पार्टी के नेतृत्व वाले गठबंधन के हिस्से के रूप में लोकसभा चुनाव लड़ेगी. एसबीएसपी ने 2022 का विधानसभा चुनाव अखिलेश यादव के नेतृत्व वाली सपा के साथ मिलकर लड़ा था. SBSP को छह सीटें मिली थीं. उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय लोक दल, जनवादी सोशलिस्ट पार्टी, महान दल और अपना दल (कामेरावाड़ी) का सपा नेतृत्व वाला गठबंधन जारी रहेगा. हालांकि, यह पूछे जाने पर कि क्या एक अन्य सहयोगी - प्रगतिशील समाजवादी पार्टी (लोहिया) प्रमुख और अखिलेश यादव के चाचा शिवपाल यादव - सपा नेतृत्व से नाराज हैं, तो इस पर उन्होंने कोई टिप्पणी नहीं की.


ये भी पढ़ें


Bijnor News: पटाखा गोदाम में ब्लास्ट से लगी आग, तीन कारीगर बुरी तरह झुलसे, आसपास के घरों में भी आई दरार