प्रयागराजः उत्तर प्रदेश के प्रयागराज जिले में शुक्रवार को 259 और लोगों के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई जिसके बाद संक्रमितों की संख्या 18,141 पहुंच गई. जिले के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ जीएस बाजपेयी ने बताया कि शुक्रवार को कोविड-19 से तीन संक्रमितों की मृत्यु हो गई. प्रयागराज में इस संक्रमण से मरने वालों की संख्या 254 पहुंच गई है.


उन्होंने बताया कि शुक्रवार को 42 मरीजों को उपचार के उपरांत अस्पताल से छुट्टी दी गई. कुल 4,223 मरीजों को उपचार के बाद अस्पताल से छुट्टी दी जा चुकी है. वहीं, 2,359 लोगों का इलाज चल रहा है.डॉ. बाजपेयी ने बताया कि शुक्रवार को 279 लोगों ने घर में पृथक-वास पूरा किया और अब तक कुल 10,405 लोग घर में पृथक-वास पूरा कर चुके हैं.


प्रदेश में 5 हजार से अधिक लोगों की मौत
वहीं, उत्तर प्रदेश में भी कोरोना वायरस का संक्रमण बढ़ता जा रहा है और इससे मरने वालों की संख्या बढ़ रही है. चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव अमित मोहन प्रसाद ने गुरुवार को बताया था कि प्रदेश में संक्रमण से मरने वालों की संख्या बढ़कर 5,366 हो गई है.


अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि राज्य में अब तक 3,84,277 लोग कोविड-19 से संक्रमित हो चुके हैं, जिनमें से 3,17,611 मरीज इससे उबर कर पूरी तरह ठीक भी हो गये हैं. प्रसाद ने बताया कि गुरुवार को राज्य में 4674 नए मरीजों में कोविड-19 संक्रमण की पुष्टि हुई है. राज्य में इस वक्त 61,300 मरीजों का इलाज किया जा रहा है.


यह भी पढ़ें-


इमरान खान ने एक बार फिर भारत के खिलाफ यूएन से उगला जहर, कूटनीतिक लिहाज और मर्यादाओं की उड़ाई धज्जियां


CSK vs DC, IPL 2020: दिल्ली कैपिटल्स ने दर्ज की लगातार दूसरी जीत, चेन्नई को 44 रनों से हराया